IND vs AUS: नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को क्यों मिली हार? Michael Clarke ने गिनाई कई गलतियां
IND vs AUS Test ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत दौरे पर कंगारू टीम का अब तक का प्रदर्शन गलतियों से भरा हुआ है। टीम ने कई गलतियां की जिसमें से चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत में अभ्यास मैच नहीं खेलना शामिल है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Michael Clarke IND vs AUS Test। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा कि भारत दौरे पर कंगारू टीम का अब तक का प्रदर्शन गलतियों से भरा हुआ है। टीम ने कई बड़ी गलतियां की, जिसमें से चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत में अभ्यास मैच नहीं खेलना भी शामिल है।
Michael Clarke ने गिनाई ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी गलतियां
.jpg)
क्लार्क ने सोमवार यानी 20 फरवरी 2023 को एक बयान देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर मुझे हैरानी नहीं है क्योंकि, हमने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला। यह बड़ी गलती है। हमें भारतीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए कम से कम एक अभ्यास मैच जरूर खेलना चाहिए था।
पहले दो टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शीर्ष स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोरी उजागर हुई। क्लार्क ने कहा कि पहले टेस्ट में टीम चयन में गलती हुई। नागपुर में ट्रेविस हेड को अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए था। वहीं दिल्ली में कम उछाल वाली पिच पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना गलत फैसला रहा। यहां बल्लेबाजों को सीधे बल्ले से खेलना चाहिए थे। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमारी टीम को स्पिन पिच पर कैसे खेला जाता है, यह भारत से सीखना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।