Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को क्यों मिली हार? Michael Clarke ने गिनाई कई गलतियां

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 10:37 PM (IST)

    IND vs AUS Test ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत दौरे पर कंगारू टीम का अब तक का प्रदर्शन गलतियों से भरा हुआ है। टीम ने कई गलतियां की जिसमें से चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत में अभ्यास मैच नहीं खेलना शामिल है।

    Hero Image
    Michael Clarke Reveals Australia Team Biggest Mistakes IND vs AUS Test

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Michael Clarke IND vs AUS Test। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा कि भारत दौरे पर कंगारू टीम का अब तक का प्रदर्शन गलतियों से भरा हुआ है। टीम ने कई बड़ी गलतियां की, जिसमें से चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत में अभ्यास मैच नहीं खेलना भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Michael Clarke ने गिनाई ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी गलतियां

    क्लार्क ने सोमवार यानी 20 फरवरी 2023 को एक बयान देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर मुझे हैरानी नहीं है क्योंकि, हमने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला। यह बड़ी गलती है। हमें भारतीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए कम से कम एक अभ्यास मैच जरूर खेलना चाहिए था।

    पहले दो टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शीर्ष स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोरी उजागर हुई। क्लार्क ने कहा कि पहले टेस्ट में टीम चयन में गलती हुई। नागपुर में ट्रेविस हेड को अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए था। वहीं दिल्ली में कम उछाल वाली पिच पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना गलत फैसला रहा। यहां बल्लेबाजों को सीधे बल्ले से खेलना चाहिए थे। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमारी टीम को स्पिन पिच पर कैसे खेला जाता है, यह भारत से सीखना चाहिए।

    यह भी पढ़े:

    Ind W vs Ire W: DLS नियम के हिसाब से भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

    Rohit Sharma के लिए दिल्‍ली टेस्‍ट की जीत बनी वरदान, दो दिग्‍गज कप्‍तानों के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी