नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई में खेले गए WPL 2023 फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस (MI W) ने दिल्ली कैपिट्ल्स (DC W) को हराकर उद्घाटन खिताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 131 रन बनाए थे, जिसे मुंबई ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद विनर टीम को 6 करोड़ रुपये मिले। वहीं, उपविजेता दिल्ली टीम को 3 करोड़ रुपये दिए गए।

मैच के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "इस पल का हमें काफी समय से इंतजार था। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमें प्रंशसकों से भी भरपूर सहयोग मिला। सब यही पूछते थे कि विमेंस प्रीमियर लीग कब खेला जाएगा और अब हम ट्रॉफी जीत चुके हैं। आज सपना सच हो गया।"

यह सपने के सच होने जैसा

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, "यह सपने के साकार होने जैसा है। यह हमारे लिए काफी स्पेशल मूमेंट है। मैं खुद इस पल का काफी समय से इंतजार कर रही थी। मुझे खुद जीतने वाली टीम की तरफ खड़ा होकर काफी अच्छा लग रहा है।"

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लानिंग ने कहा, "हम जीतते तो बात कुछ और ही होती, लेकिन मुंबई की भी तारीफ करनी होगी, पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छा खेला। गेंदबाजों और फील्डरों ने अच्छा संघर्ष किया। हालांकि हम जीत नहीं पाए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।"

मुंबई इंडियंस के साथ खेलना रोमांचक

प्लेयर ऑफ द मैच नैटली सिवर-ब्रंट ने कहा, "यह बहुत खास था। खुशी है कि जब दबाव था, तब मैं इससे बाहर निकलने में सफल रही। हरमन और अमीलिया ने मुझ पर से दबाव हटा लिया। मुझे पता था कि अगर मैं अंत तक टिकी रही तो हम कामयाब हो जाएंगे। हमने अंतिम 3-4 ओवरों में काफी रन लुटाए, लेकिन इससे खेल दिलचस्प हो गया। मुंबई इंडियंस के साथ खेलना, वास्तव में रोमांचक पल है।"

Edited By: Umesh Kumar