Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनु भाकर अब बनेंगी क्रिकेटर! सूर्यकुमार यादव से सीख रही हैं टेक्नीक, खुद किया खुलासा

    पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत को दो मेडल दिलाने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर ने सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की है। मनु ने सूर्यकुमार यादव से क्रिकेट सीखा है। निशानेबाजी से पहले मनु ने कई खेलों में हाथ आजमाया था। आखिर में वह निशानेबाजी में ही रम गईं। सू्र्यकुमार और मनु की मुलाकात की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 25 Aug 2024 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    मनु भाकर और सूर्यकुमार यादव की फोटो हुई वायरल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक-2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर अब क्रिकेटर बनने के मूड में दिख रही हैं। मनु कई खेल खेल चुकी हैं और अब क्रिकेट में हाथ आजमाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए सूर्यकुमार यादव से भी मुलाकात की। मनु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत के टी20 कप्तान से मिलने की जानकारी दी और बताया कि वह मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज से नए खेल का तकनीकी ज्ञान ले रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनु इस समय तीन महीने के ब्रेक पर हैं। पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद उन्होंने ये फैसला किया है। मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के इंडीविजुअल और मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं।

    यह भी पढ़ें- मनु भाकर की ख्वाहिश, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली से मिलने की है तमन्ना, उसेन बोल्ट का भी लिया नाम

    सूर्यकुमार यादव से मुलाकात

    पेरिस से लौटने के बाद मनु ब्रेक पर हैं और इस समय का भरपूर उपयोग कर रही हैं। उन्होंने भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार से मुलाकात की और इसका फोटो एक्स पर पोस्ट किया। इस फोटो के साथ मनु ने लिखा, "भारत के मिस्टर 360 डिग्री से मिलकर नए खेल की तकनीक सीखीं।" इस फोटो में सूर्यकुमार अपने हाथों से बंदूक का पोज बनाए हुए हैं तो वहीं मनु बैट पकड़ने का।

    कई खेल खेल चुकी हैं मनु

    मनु बेशक निशानेबाज हैं, लेकिन इस खेल को अपनाने से पहले उन्होंने कई और खेलों में किस्मत आजमाई थी। मनु ने निशानेबाजी से पहले मार्शल आर्ट्स, जूडो, मुक्केबाजी जैसे खेल खेले हैं। हालांकि, बाद में उन्हें निशानेबाजी काफी पसंद आ गई और वह इस खेल में रम गईं।

    यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग में एक दूसरे की टांग खींचते थे मनु और सरबजोत, कम समय में अभ्यास कर देश को दिलाया मेडल