'शाम को मिल मैं तुझे मारूंगा...', गौतम गंभीर पर पूर्व साथी क्रिकेटर ने लगाया 'गाली और धमकी' देने का आरोप
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बार फिर मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर पर कई आरोप लगाए हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं थी और मैच के बाद पीटने की धमकी भी दी थी। तिवारी ने कहा कि आईपीएल के दौरान भी गंभीर के साथ बहस हुई थी तब वसीम अकरम ने मामला शांत करवाया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने फिर से हेड कोच गौतम गंभीर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें एक मुकाबले के दौरान मां-बहन की गालियां दी थी और मैच के बाद पीटने की धमकी भी दी। मनोज तिवार के इस बयान से क्रिकेट जगत में फिर से हड़कंप मच गया है।
मनोज तिवारी ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कई सनसनीखेज दावे किए। तिवारी ने कहा कि आईपीएल के दौरान गौतम गंभीर और उनके बीच जमकर हाथापाई हो सकती थी, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने मामला शांत करा दिया था। मनोज तिवारी ने यहां तक दावा कर दिया कि वो टीम इंडिया के कप्तान बन सकते थे अगर उनकी अपनी पीआर टीम होती।
बैटिंग पोजीशन को लेकर हुई बहस
मनोज तिवारी ने कहा, एक बार ईडन गार्डन्स में मेरी बैटिंग पोजीशन को लेकर हमारी तीखी बहस हुई थी। मैं बहुत परेशान था और वॉशरूम चला गया था। वह अंदर घुस आया और बोला 'यह रवैया काम नहीं करेगा। तुझे कभी खेलने नहीं दूंगा। मैंने उससे पूछा कि वह इस तरह क्यों बात कर रहा है। वह मुझे धमकी दे रहा था। वसीम अकरम भी आए। वह हमारे बॉलिंग कोच थे, इसलिए उन्होंने मामला शांत किया, वरना हाथापाई भी हो सकती थी।
रणजी मैच के दौरान दी गालियां
मनोज तिवारी ने 2015 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गंभीर के साथ हुई तीखी बहस का भी जिक्र किया। तिवारी ने कहा कि गंभीर ने मां-बहन की गालियां दी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए भी अपशब्द कहे थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 2015 के रणजी ट्रॉफी में हमारी लड़ाई से पहले, वह मुझ पर गुस्सा था। उसने सोचा कि मैं समय बर्बाद कर रहा हूं। वह स्लिप से गाली दे रहा था। किसी को भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हां, मां-बहन की गाली भी दी। फिर उसने कहा, 'शाम को मिल, मैं तुझे मारता हूं'। मैंने कहा, 'शाम को क्यों अभी लड़ते हैं।' मैं भी मजबूत था। सौरव गांगुली तब क्रिकेट प्रशासन का हिस्सा थे, और गंभीर ने कहा 'उन्होंने वहां प्रवेश करने के लिए अपने जैक का इस्तेमाल किया, और तुम उनके पीछे आ गए'।
यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को कहा 'पाखंडी', बोले- भारतीय टीम के हेड कोच जो कहते हैं वो करते नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।