Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रायन लारा की सलाह लेकर खराब फॉर्म से बाहर आए हेटमायर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 08:47 PM (IST)

    शिमरोन हेटमायर ने कहा कि खराब फॉर्म से उबरने के लिए उन्होंने ब्रायन लारा की मदद ली

    Hero Image
    ब्रायन लारा की सलाह लेकर खराब फॉर्म से बाहर आए हेटमायर

    विशाखापत्तनम, प्रेट्र। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने कहा कि खराब फॉर्म से उबरने के लिए उन्होंने ब्रायन लारा की मदद ली और उनके जैसे युवाओं को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज के वह शुक्रगुजार हैं। 21 वर्षीय हेटमायर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 78 गेंदों पर 106 रन बनाए। वह टेस्ट सीरीज में चार पारियों में 50 रन ही बना सके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेटमायर ने कहा, 'मैं ब्रायन लारा को आदर्श मानता रहा हूं। उनके अधिकांश शॉट स्वाभाविक रूप से सीख गया हूं। मैं स्वाभाविक खेल दिखाता हूं और गेंद के हिसाब से शॉट खेलता हूं। मैंने पहले भी कुछ दिग्गज खिलाडि़यों से बात की है जिनमें लांस गिब्स, सर विव रिचडर्स और ब्रायन लारा शामिल हैं। यह जानकर अच्छा लगता है कि वे आपके साथ हैं। उन्होंने मुझसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा। उन्होंने कहा कि गेंद को देखकर शॉट खेलो। उन्होंने हरसंभव मदद की कोशिश की, जिससे लगा कि बल्लेबाजी आसान है।'

    गौरतलब है कि पहले वनडे में हेटमायर की शतकीय पारी के दम पर इंडीज ने भारत के खिलाफ 322 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि भारत ने कप्तान विराट व रोहित की बेहतरीन पारी के दम पर ये मैच आसानी से 43 वें  ओवर में ही जीत लिया। अब भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दूसरा वनडे विशाखापत्तनम में खेलना है। पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत इस वक्त 1-0 से आगे है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप करते हुए 2-0 से हराया था। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें