कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खुशखबरी, वनडे सीरीज में चोटिल हुए कप्तान इस मैच में करेंगे वापसी !
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए केकेआर के कप्तान मोर्गन वापसी के लिए तैयार हैं। टीम को अपने अभियान का आगाज 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करना है। जानकारी के मुताबिक पहले मैच के लिए मोर्गन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के फैंस के लिए खुशी की खबर है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन वापसी के लिए तैयार हैं। टीम को अपने अभियान का आगाज 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करना है। जानकारी के मुताबिक पहले मैच के लिए मोर्गन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन आइपीएल के पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे। केकेआर के कप्तान को पहले मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए अंगुली में चोट लगी थी। इसके बाद उनको चार टांके लगाने पड़े थे। वह सीरीज से बाहर हो गए थे और बाकी दो मैच में नहीं खेल पाए थे।
𝗦𝗔𝗩𝗘 𝗧𝗛𝗘 𝗗𝗔𝗧𝗘 🗓️
The schedule for #IPL2021 is finally here! 🤩
We kickstart our campaign against @SunRisers on April 11 in Chennai ⏳#KKR #IPLFixtures #IPLSchedule pic.twitter.com/kh5d7WVovS
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 7, 2021
खबर के मुताबिक मोर्गन की चोट तेजी से ठीक हो रही है और वह टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले फिट हो जाएंगे। केकेआर को पहला मैच 11 अप्रैल को खेलना है और डॉक्टर्स इससे पहले उनके फिट हो जाने की उम्मीद लगा रहे हैं। पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक के बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ने के बाद केकेआर ने मोर्गन को कप्तान बनाया था।
आइपीएल के नए सीजन से पहले नीलामी में कोलकाता की टीम ने अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा। वहीं बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी 3.2 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया। बेन कटिंग टीम में शामिल होने वाले एक और विदेशी खिलाड़ी रहे।
बुधवार को उन्होंने कहा था, पिछले हफ्ते से अब मैं कहीं ज्यादा बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब टांके कटने का इंतजार है और फिर मैं बल्लेबाजी और फील्डिंग की प्रैक्टिस करूंगा। मैंने जो वक्त उपलब्ध होने के लिए तय किया है उसके हिसाब से तो यह बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।