Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएल राहुल ने दे दी खुली चेतावनी, कहा- एक भारतीय खिलाड़ी से भिड़ेंगे तो अन्य 10 उसका जवाब देंगे

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 08:08 PM (IST)

    केएल राहुल ने कहा कि अगर कोई प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी हमारे किसी एक क्रिकेटर के खिलाफ छींटाकशी करने की कोशिश करता है तो बाकी बचे 10 खिलाड़ी भी विरोधी टी ...और पढ़ें

    Hero Image
    केएल राहुल अपने साथी खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)

    लंदन प्रेट्र। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि अगर कोई प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी हमारे किसी एक क्रिकेटर के खिलाफ छींटाकशी करने की कोशिश करता है, तो बाकी बचे 10 खिलाड़ी भी विरोधी टीम के खिलाफ ऐसा ही रुख अख्तियार कर लेते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यही हुआ, जिसमें मेजबानों को 151 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवें दिन के खेल के दौरान मैदान पर गहमागहमी तब शुरू हुई जब मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह के सिर को निशाना बनाते हुए शार्ट पिच गेंद डाली। इसके बाद बुमराह की इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और जेम्स एंडरसन के साथ बहस हुई। यहां तक कि नए गेंदबाज ओली राबिनसन भी भारतीय बल्लेबाजों पर छींटाकशी कर रहे थे।

    पहली पारी में 129 रन बनाने वाले राहुल मैन आफ द मैच रहे। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'यह दिखाता है कि टीम इस मुकाबले को किस कदर जीतना चाहती थी। टेस्ट मैच इसी तरह से खेला जाता है। हम एक टीम के रूप में पलटवार करने के मामले में कभी नहीं शर्माते हैं। कोई हमारे खिलाड़ी के पास आता (छींटाकशी के लिए) है तो बाकी के 10 लोग भी जोश से भर जाते हैं। हमारे बीच ऐसा ही माहौल और टीम बांडिंग (आपसी समझ) है। अगर आप हमारे किसी खिलाड़ी के पीछे पड़ेंगे तो इसका मतलब है कि आप पूरी टीम के पीछे पड़ रहे हैं।'

    इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारतीय खिलाडि़यों ने भी उसी अंदाज में उन्हें जवाब दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य था, लेकिन मुहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मुहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने उसकी टीम 120 रन पर आलआउट हो गई।

    राहुल ने कहा, 'गेंदबाज वास्तव में अपने जज्बे को दिखाने और मैच पर पकड़ बनाने के लिए तैयार थे और उन्होंने 60 ओवरों में अपना सब कुछ झोंक दिया। यही देखने के लिए लोग आते हैं। बुमराह और शमी के बीच 89 रनों की साझेदारी बहुत अच्छी थी और जब उन्होंने इतनी बहादुरी से संघर्ष किया तो गेंदबाज इंग्लैंड को दबाव में लाने का इंतजार कर रहे थे। हमें पता था कि भोजनकाल के बाद पारी घोषित कर दी जाएगी।'