Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयन न होने से भावुक हुआ ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाला यह बल्लेबाज, लिखा 'डियर क्रिकेट एक और मौका दो'

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 03:57 PM (IST)

    वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर करुण नायर जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक है इन दिनों उदास हैं। टीम में चयन न होने के कारण उन्होंने ...और पढ़ें

    Hero Image
    करुण नायर, बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर टीम में चयन न होने से काफी दुखी हैं। वह अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।

    करुण नायर उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 2016 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने यह पारी इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेली थी। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के दूसरे तिहरे शतकधारी बने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस वक्त उन्हें भविष्य का स्टार कहा जा रहा था, लेकिन मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार नाकामी से उन्होंने टेस्ट टीम में अपना स्थान गंवा दिया और उसके बाद से भारत के लिए फिर कभी नहीं खेल पाए।

    अब जब वह वापसी करना चाह रहे हैं तो उन्हें रणजी टीम में भी मौका नहीं मिल रहा है। टीम में चयन न होने से दुखी नायर ने ट्वीटर पोस्ट के माध्यम से अपनी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो'

    नायर का यह ट्वीट कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सर्विसेस और पुड्डुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी टीम घोषित करने के एक दिन बाद आया है। इस टीम में उन्हें मौका नहीं मिला।

    31 साल के इस बल्लेबाज ने अगस्त 2022 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 12 मैच में 23.36 की औसत से 257 रन बनाए थे। नायर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने केवल 6 टेस्ट मैच और 2 वनडे खेले हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 39 जबकि टेस्ट में नाबाद 303 रन है।

    अभी हाल ही में जयदेव उनादकट को 12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के लिए बुलावा आया है। इसलिए नायर को निराश होने की जगह अपने खेल को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए। यदि उनादकट की मेहनत इतने साल बाद रंग ला सकती है तो अगर वह लगातार अच्छा करें तो उनकी भी वापसी हो सकती है।