Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1st T20 में हार के बाद पूर्व खिलाड़ी ने लगाई Team India की क्लास, Hardik Pandya की कप्तानी पर भी खड़े किए सवाल

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 10:29 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम को आड़े हाथों लिया है। अकमल ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इसके बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में नंबर छह पर भेजने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।

    Hero Image
    कामरान अकमल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम को आड़े हाथों लिया है

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के हाथों पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जीत के करीब पहुंचकर हार्दिक पांड्या की सेना मैच के आखिरी ओवरों में फिसल गई। टीम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे बैटर फ्लॉप रहे, तो कप्तान हार्दिक भी बल्ले से रंग नहीं जमा सके। पहले टी-20 में मिली हार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने टीम इंडिया की जमकर क्लास लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम रणनीति पर उठाए कामरान ने सवाल

    कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जब भारतीय टीम चेज के लिए मैदान पर उतरी, तो मुझे कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट सभी ओवर कॉन्फिडेंट दिखाई दिए। उनको देखकर ऐसा लगा कि मानो उन्होंने सोचा कि यह टोटल तो कुछ भी नहीं है। आपको प्लान करना पड़ता है, जो मुझे बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया। मैंने प्रयोग होते हुए देखे, पर आपको प्रयोग के साथ-साथ प्लानिंग भी करनी होती है। आपको प्लेयर्स के रोल प्लान करने पड़ते हैं, चाहे वो खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहा हो या फिर कमबैक ही क्यों ना कर रहा हो।"

    हार्दिक की कप्तानी पर उठाए सवाल

    अकमल ने संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में इतने नीचे भेजने को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जब मैं संजू सैमसन की बात करता हूं, तो क्या वो आईपीएल में नंबर छह पर खेलते हैं? वह टॉप चार में खेलते हैं, उनको वहां पर मौका दीजिए। अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं, तो इन बल्लेबाजों को ऊपर खिलाना चाहिए। अगर आप संजू को नंबर छह पर यह सोच कर भेजेंगे कि वह आखिरी वनडे की तरह ही यहां पर भी तेज तर्रार पारी खेलेंगे, तो ऐसा हर बार नहीं होता है।"