Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब लोगों की टीम थी ऑस्ट्रेलिया : जस्टिन लेंगर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jun 2018 09:32 PM (IST)

    जस्टिन लेंगर ने कहा कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम खराब लोगों की टीम थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खराब लोगों की टीम थी ऑस्ट्रेलिया : जस्टिन लेंगर

    सिडनी, एएफपी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नए कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम खराब लोगों की टीम थी। स्मिथ परिस्थितियों में खुद को और टीम को संभालने के लिए इतने मजबूत नहीं थे।

    स्मिथ, डेविड वार्नर कैर कैमरून बेनक्राफ्ट पर दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग करने के आरोप में एक वर्ष का प्रतिबंध लगा है। लेंगर ने आगे कहा कि पूर्व कोच डेरेन लेहमन के निर्देशन में टीम में कानाफूसी होती थी। उन्होंने कहा कि एक समय विरोधी टीम हमें पसंद नहीं करती थी, क्योंकि हम मैदान पर बहुत अच्छा खेलते थे। हमने काफी मुकाबले उस वक्त जीते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह अच्छा है अगर टीम हमे नापसंद करती है, लेकिन पिछले एक वर्ष के अंदर टीम में काफी कानाफूसी होती थी, मैदान पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि जब एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बॉल टेंपरिंग विवाद का पता चला तो वह मरने की हालत में पहुंच गया था। हमें इस विवाद से सीखने की जरूरत है और आगे बढऩे की भी। मार्च में हुई दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज में कई विवाद सामने आए थे। इस दौरान वार्नर और क्विंटन डि कॉक के बीच भी हाथापाई हुई थी।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें