Move to Jagran APP

Ashes: आलोचनाओं से घिरे Alex Carey को मिला Ravi Ashwin का साथ, Jonny Bairstow के रन आउट पर मचा है बवाल

Ravichandran Ashwin on Alex Carey ENG vs AUS। लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के स्टंप आउट को लेकर बवाल मचा हुआ है। एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में जिस तरह से मौके का फायदा उठाते हुए जॉनी को आउट किया उसकी हर जगह तारीफ की जा रही है। इस कड़ी में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का रिएक्शन सामने आया है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Mon, 03 Jul 2023 04:38 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jul 2023 04:38 PM (IST)
Ashes 2023: R Ashwin ने एलेक्स कैरी की जमकर की तारीफ

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ravichandran Ashwin on Alex Carey ENG vs AUS लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के रन आउट को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में जिस तरह से मौके का फायदा उठाते हुए जॉनी को आउट किया उसकी हर जगह तारीफ की जा रही है।

loksabha election banner

इस कड़ी में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का रिएक्शन सामने आया है। रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ये कैरी ने प्रेजेंस ऑफ माइंड का इस्तेमाल किया है उसकी चर्चा की जानी चाहिए ना कि खेल भावना के विपरीत को लेकर बातें होनी चाहिए।

R Ashwin ने एलेक्स कैरी की जमकर की तारीफ

दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर जिस तरह से आउट हुए उन्हें शायद वह खुद जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएंगे। बता दें कि इस ओवर में कैमरून ग्रीन गेंदबाजी करने आए थे और उनके सामने क्रीज पर मौजूद थे जॉनी बेयरस्टो।

तीसरी गेंद शार्ट बाउंसर गेंद पर जॉनी ने खुद का बचाव करने का प्रयास किया और बिना कोई शार्ट खेलते हुए उन्हें लगा कि ये गेंद हो चुकी है, लेकिन इसके बाद जैसे ही वह क्रीज से आ बढ़कर साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स से बात करने जा रहे थे तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बिना किसी देरी के उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो भौचक्के नजर आए और हर कोई इस डिसमिसल को खेल भावना के विपरीत कहने लगा।

इस कड़ी में आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि आज तक टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा नहीं देखा कि कोई कीपर इतनी दूर से स्टंप उड़ाएगा और न ही कोई बैटर के क्रीज छोड़ने पर इतना ध्यान देगा जैसे की एलेक्स कैरी ने दिया और मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें स्टंप आउट किया। हमें एलेक्स कैरी की समार्टनेस की सहराना करनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.