Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का क्‍या होगा? जय शाह ने दिया एकदम सटीक जवाब

    Updated: Fri, 10 May 2024 02:09 PM (IST)

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के नए हेड कोच की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। शाह ने साथ ही बताया कि राहुल द्रविड़ को अगर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद दोबारा भारतीय टीम का हेड कोच बनना है तो उन्‍हें फिर से आवेदन करना पड़ेगा। राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्‍टाफ का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था।

    Hero Image
    राहुल द्रविड़ को कोच बनने के लिए दोबारा आवेदन करना होगा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ को अगर अपना कार्यकाल खत्‍म करने के बाद कोच पद पर बने रहना है तो उन्‍हें फिर से आवेदन करना पड़ेगा। शाह ने स्‍पष्‍ट किया कि नए कोच की नियुक्ति तीन साल के कार्यकाल के लिए होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्रविड़ का वास्तिवक रूप से अनुबंध दो साल का था। पिछले साल नवंबर में 50 ओवर वर्ल्‍ड कप के बाद द्रविड़ और सपोर्ट स्‍टाफ का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया था। शाह ने गुरुवार को बीसीसीआई ऑफिस में प्रेस से बातचीत के दौरान कहा, ''हम अगले कुछ दिनों में नियुक्ति करेंगे। राहुल द्रविड़ का कार्याकाल समाप्‍त होने को आया है।''

    सीएसी का होगा अंतिम फैसला

    शाह ने आगे कहा, ''अगर द्रविड को भारतीय टीम की कोचिंग जारी रखना है तो दोबारा आवेदन कर सकते हैं। हम लंबे कार्यकाल के लिए कोच की तलाश में हैं, करीब तीन साल।'' बीसीसीआई सचिव ने कहा कि विभिन्‍न प्रारूपों के लिए विभिन्‍न कोच की नियुक्ति कोई मिसाल नहीं है, लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिति का फैसला अंतिम होगा। पता हो कि सीएसी में जतिन परांजपे, अशोक मल्‍होत्रा और सुलक्षणा नाईक हैं।

    यह भी पढ़ें: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट से इनके कहने पर किया गया बाहर, BCCI सचिव जय शाह ने आखिरकार किया खुलासा

    जय शाह ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट में विभिन्‍न प्रारूप के लिए विभिन्‍न कोच की नियुक्ति की कोई मिसाल नहीं है। हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो सभी प्रारूप खेलते हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं- ऋषभ पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो सभी प्रारूपों में हिस्‍सा लेते हैं। आखिरकार यह सीएसी का फैसला है। जो भी तय करेंगे, मैं उस पर अमल करूंगा।''

    विदेशी कोच की नियुक्ति संभव

    जय शाह ने कहा कि सीएसी की सिफारिश पर विदेशी कोच को भी नियुक्‍त किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा, ''अगर सीएसी ने विदेशी कोच चुना तो मैं हस्‍तक्षेप नहीं करूंगा।'' बीसीसीआई सचिव ने जानकारी दी कि एक राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पद की भरपाई जल्‍द ही की जाएगी।

    शाह ने कहा, ''चयनकर्ता पद के लिए कई इंटरव्‍यू हो चुके हैं। हम जल्‍द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं।'' आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले की भूमिका इस साल के अंत में समाप्‍त होगी, लेकिन शाह की इसमें कोई दिलचस्‍पी नहीं है। उन्‍होंने कहा, ''मुझे यही बीसीसीआई में रहने दीजिए। संदेह होने दीजिए। मगर मुझे बीसीसीआई में रहने दीजिए। क्‍या मैं अच्‍छा काम नहीं रहा हूं?''

    यह भी पढ़ें: मदद मांगने पर Axar Patel ने मार दिया चांटा, Delhi Capitals में ये चल क्या रहा है? Video मजेदार है