Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भारतीय तेज गेेंदबाज डेनिस लिली को दिलाता है जैफ थॉमसन की याद

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 05:33 PM (IST)

    बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अब तक 11 विकेट लिए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ये भारतीय तेज गेेंदबाज डेनिस लिली को दिलाता है जैफ थॉमसन की याद

    कोलकाता, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि बुमराह कई मायनों में दूसरों से बिल्कुल अलग हैं साथ ही वो पारंपरिक तेज गेंदबाजी से भी जरा हटकर गेंदबाजी करते हैं। बुमराह ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिली ने कहा कि बुमराह काफी शॉट रनअप के साथ आते हैं। वो पहले चलते हैं और फिर शॉट रनअप से गेंदबाजी करते हैं। उनके हाथ सीधे रहते हैं। सच कहूं तो उनकी गेंदबाजी आपको किसी भी किताब में नहीं सिखाई जाती। वो मुझे अपने समय के एक और गेंदबाज की याद दिलाते हैं जिनका नाम जैफ थॉमसन है। थॉमसन भी सबसे अलग थे। हालांकि बुमराह थॉमसन की तरह तेज नहीं हैं लेकिन उनसे मिलते-जुलते हैं। दोनों का स्टाइल आम गेंदबाजी से बिल्कुल हटकर है। मैंने जितना भी उन्हें देखा है उसमें पाया है कि वह काफी अच्छे टेस्ट गेंदबाज हैं। पहले दो मैचों में उन्होंने जो गेंदबाजी की वो शानदार थी। बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं। 

    पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी इसके बारे में लिली ने कहा कि इस वक्त टीम इंडिया में अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। भारत में इस वक्त अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। अब अगर टीम इंडिया को चार गेंदबाज चुनने हों तो वो चुन सकते हैं। पहले ऐसी स्थिति नहीं थी लेकिन अब काफी बदलाव आया है और भारतीय टीम के पास इस वक्त काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें