Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्‍ट? कोच और कप्‍तान ने अभी से कर दिया साफ

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन पर जोर दिया है। हेड कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि बुमराह पांच टेस्ट मैचों में से केवल तीन ही खेलेंगे। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि दूसरे टेस्ट में बुमराह की भागीदारी का निर्णय मैच से पहले विकेट का आकलन करने के बाद लिया जाएगा। बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। 

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 25 Jun 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image

    बुमराह ने चटकाए 5 विकेट। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हेडिंग्‍ले में हार के बाद भारतीय टीम अब बर्मिंघम की उड़ान भरेगी। सीरीज से पहले यह तय हुआ था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह सीरीज के 5 में से 3 टेस्‍ट ही खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड्स में हार के बाद भी भारत की प्‍लानिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह साफ कर दिया कि बुमराह को पांच में से केवल तीन टेस्ट में खिलाने का फैसला नहीं बदलेगा।

    प्‍लान में कोई बदलाव नहीं

    गंभीर ने कहा, "नहीं, हमारे प्‍लान वही रहेंगे। बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करना महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें बहुत सारा क्रिकेट खेलना है। इस दौरे के शुरू होने से पहले यह तय किया गया था कि वह तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि कौन से तीन मैच खेलेंगे। हम देखेंगे कि उनका शरीर कैसा रहता है। लेकिन हां, हम बॉलिंग ग्रुप पर पूरा भरोसा करते हैं। हमने उन्हें उम्मीद से नहीं बल्कि भरोसे के आधार पर चुना है। वे समय के साथ बेहतर होते जाएंगे।"

    बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

    लीड्स टेस्‍ट में जप्रीत बुमराह ने पंजा खोला। पहली पारी में उन्‍होंने किफायती गेंदबाजी की। उन्‍होंने 3.40 की इकोनमी से 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए। भारतीय तेज गेंदबाज ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, क्रिस वोक्‍स और जोश टंग को अपने जाल में फंसाया। हालांकि, दूसरी पारी में वह कोई विकेट नहीं चटका पाए।

    कप्‍तान गिल ने बताया प्‍लान

    दूसरे टेस्‍ट में बुमराह की भागीदारी के बारे में कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा, "यह निश्चित रूप से मैच दर मैच निर्णय है। इस मैच के बाद हमें अच्छा ब्रेक मिला है, इसलिए एक बार जब हम बर्मिंघम पहुंचेंगे और विकेट का आकलन करेंगे तो हम तय करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं।"

    टेस्‍ट सीरीज के बचे हुए मैचों का शेड्यूल

    • दूसरा टेस्‍ट: एजबेस्टन, बर्मिंघम (2-6 जुलाई)
    • तीसरा टेस्‍ट: लॉर्ड्स, लंदन (10-14 जुलाई)
    • चौथा टेस्‍ट: एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (23-27 जुलाई)
    • पांचवां टेस्‍ट: केनिंग्टन ओवल, लंदन (31 जुलाई से 4 अगस्‍त)

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्‍ले की हार के 7 गुनहगार, गिल युग का 'अशुभ' आगाज