Jason Holder WC Qualifiers: वेस्टइंडीज के विश्व कप से बाहर होने पर छलका जेसन होल्डर का दर्द, गिनाई टीम की गलती
Jason Holder Statement after West Indies Elimination from World Cup 2023 48 साल में पहली बार वेस्टइंडीज टीम पहली बार 50 ओवर के विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी। बता दें कि 1 जुलाई को विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Jason Holder Statement after West Indies Elimination from World Cup 2023 48 साल में पहली बार वेस्टइंडीज टीम पहली बार 50 ओवर के विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी, जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी। बता दें कि 1 जुलाई को विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।
मैच में वेस्टइंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में स्कॉटलैंड टीम ने 182 रन का पीछा करते हुए 43.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में करारी हार के बाद वेस्टइंडीज टीम के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डन ने अपनी मन की बात जाहिर की है।
ODI WC 2023: वेस्टइंडीज की करारी हार के बाद छलका Jason Holder का दर्द
दरअसल, विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी काफी निराश नजर आ रहे है। कप्तान शाई होप ने जहां एक तरफ खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी अपनी हिम्मत नहीं हार रहे है। हाल ही में स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) का हार के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है।
जेसन होल्डर ने इस हार पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। हम साथ में यहां तक आए है और हमें एक साथ ही एक ग्रुप की तरफ इस मुश्किल समय से बाहर निकलना है। इसके साथ ही जेसन ने कहा कि स्कॉटलैंड के खिलाफ हम अगर मैच जीत जाते तो हमारी विश्व कप में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहती।
उन्होंने इस दौरान आगे कहा कि हमें पता था कि हमारे पास एक चांस था, लेकिन स्कॉटलैंड से हारकर हमने वह मौका गंवा दिया। ये मेरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा टीम की तरफ से, लेकिन हर चीज में कुछ अच्छाई भी होती है। टूर्नामेंट में जिस तरह से निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी की उसे देखकर काफी अच्छा लगा कि इस बड़े मंच पर एक युवा खिलाड़ी इतना शानदार खेल रहा है।
इसके साथ ही निकोलस पूरन ने हमें नींव पर काम करने की सख्त जरूरत है ताकि हमारा टैलेंट हम लोगोम को दिखा सके। मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में हम कामयाब जरूर होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।