Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स एंडरसन ने कहा इस वजह से विराट शतक लगाने में कामयाब हो पाए

    एंडरसन ने कहा कि हमारे फिल्डर्स ने विराट का कैच छोड़ा जिसकी वजह से वो मैदान पर टिक पाए।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 05 Aug 2018 08:36 AM (IST)
    जेम्स एंडरसन ने कहा इस वजह से विराट शतक लगाने में कामयाब हो पाए

    बर्मिघम। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को आउट नहीं किया जा सकता लेकिन वह क्रीज पर इसलिए लंबे समय तक टिक सके क्योंकि उनके साथी खिलाडि़यों ने स्लिप में खराब फील्डिंग से भारतीय कप्तान को मौका दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंडरसन और कोहली के बीच दूसरे दिन के खेल के दौरान दिलचस्प द्वंद्व देखने को मिला। इस दौरान भारतीय कप्तान का कैच डेविड मलान ने दो बार छोड़ दिया जब वह 21 और 51 रन पर थे। इसके बाद कोहली ने 149 रन की पारी खेली थी। एंडरसन ने अपनी टीम के खराब क्षेत्ररक्षण की बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड को कोहली जैसे बल्लेबाज के खिलाफ मौकों को गंवाना नहीं चाहिए। मैंने अभी तक कोहली के खिलाफ इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की है, पहली पारी में उन्होंने कई बार गेंद पर बल्ला छुआया था। मैं उन्हें 20 रन पर आउट कर सकता था इसलिए हम उनके शानदार होने की बात नहीं कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि कोहली का कैच 21 रन पर नहीं छोड़ना चाहिए था क्योंकि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और वह मौकों को भुनाना जानते हैं जो उन्होंने अब किया। टीम के अन्य साथी तेज गेंदबाज सैम कुर्रन की तारीफ करते हुए एंडरसन ने कहा कि कुर्रन ने प्रभावित किया है और वह अच्छा कर रहा है। वह अपने खेल को अच्छे तरीके से जानता है और वह शानदार गेंदबाजी कर रहा है।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें