Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप जीते समय हो गया है, विश्व चैंपियन बनने के लिए काफी चीजें सही करने की जरूरत : रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा ने कहा टीम की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है। कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला विश्व कप है इसलिए मैं इसके बारे में काफी उत्साहित हूं। यहां आना और कुछ विशेष करना शानदार मौका है।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 19 Oct 2022 08:58 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के कप्तान रोहित शर्मा की फाइल फोटो।

    ब्रिसबेन,जेएनएन : भारत को पिछली विश्व कप ट्राफी जीते 11 साल हो गए हैं और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी टीम को आस्ट्रेलिया में खिताब अपनी झोली में डालने के लिए काफी चीजें सही तरीके से करनी होंगी। भारतीय टीम ने आइसीसी ट्राफी के तौर पर 2013 में चैंपियंस ट्राफी जीती थी। रोहित ने कहा,'अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांतचित्त और संयमित रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं। विश्व कप जीते इतने दिन हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतौर कप्तान रोहित का यह पहला आइसीसी टूर्नामेंट है

    हमारा उद्देश्य और सोच प्रक्रिया विश्व कप जीतने की है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि वहां तक पहुंचने के लिए हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत होगी इसलिए हमारे लिए एक समय में एक चीज करना अहम होगा और प्रत्येक टीम पर ध्यान लगाने का होगा जिससे हम भिड़ेंगे और यह भी कि हम सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में नहीं सोचें।' बतौर कप्तान रोहित का यह टी-20 विश्व कप पहला आइसीसी टूर्नामेंट है। 12 महीने पहले पिछले टी-20 विश्व कप में टीम की अगुआई विराट कोहली ने की थी।

    पर्थ में हमारा ट्रेनिंग शिविर शानदार रहा: रोहित शर्मा

    रोहित ने कहा, 'टीम की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है। कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला विश्व कप है इसलिए मैं इसके बारे में काफी उत्साहित हूं। यहां आना और कुछ विशेष करना शानदार मौका है। जब भी आप विश्व कप के लिए आते हो तो यह शानदार एहसास होता है। पर्थ में हमारा ट्रेनिंग शिविर शानदार रहा।

    हमने हाल में घरेलू सरजमीं पर दो सीरीज जीतीं, लेकिन आस्ट्रेलिया में चुनौती काफी अलग होगी। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी लेकिन हमारे यहां जल्दी आने का भी एक कारण है। शुरुआत में ही बड़ा मैच है लेकिन हम 'रिलैक्स' रहेंगे और बतौर खिलाड़ी हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान लगाए रखेंगे। हमारे लिए यही अहम होगा।'

    यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत ने जब पाकिस्तान को बॉल आउट में 3-0 से हराया था, आखिर क्या हुआ था उस मैच में?