Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोहित और विराट की तुलना सचिन व द्रविड़ की क्लास बल्लेबाजी के साथ करना गलत'

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 04:44 PM (IST)

    compare Rohit Sharma and Virat Kohli with Sachin and Rahul Dravid class पाकिस्तान के खिलाड़ी ने कहा कि रोहित व विराट की तुलना सचिन व द्रविड़ के साथ करना गलत।

    'रोहित और विराट की तुलना सचिन व द्रविड़ की क्लास बल्लेबाजी के साथ करना गलत'

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत का क्रिकेट इतिहास कमाल का रहा है। देश में कई बेहरतीन क्रिकेटर्स हुए हैं और ये सिलसिला जारी है। हर दौर में कुछ खिलाड़ी ऐसे जरूर होते हैं जो अपना एक अलग मुकाम बनाते हैं साथ ही क्रिकेट फैंस के मन पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। पहले के क्रिकेट में और अब के क्रिकेट में तुलना करना शायद ठीक नहीं होगा क्योंकि वक्त के साथ-साथ कई चीजें बदलीं हैं। यही बातें क्रिकेटर्स पर भी लागू होती हैं क्योंकि किसी दौर के खिलाड़ी की तुलना अन्य किसी दौर के खिलाड़ी के साथ करना शायद नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे क्रिकेट में ऐसा हो ही नहीं सकता कि किसी की तुलना किसी से ना की जाए। कोई अच्छा खेले तो उसकी तुलना पुराने खिलाड़ियों के साथ की जाने लगती है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ इससे सहमत नहीं हैं। यूसुफ ने बहुत सारे भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ खेला है और उनका ये मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपक्पतान रोहित शर्मा का तुलना राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के साथ नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इनकी तुलना सचिन और द्रविड़ की क्लास के साथ  नहीं करनी चाहिए।

    मोहम्मद यूसुफ ने एक स्थानीय समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भारत के मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना सचिन और द्रविड़ के साथ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उस समय भारतीय टीम में कमाल के बल्लेबाज थे। उन्होंने कहा कि उस समय भारतीय टीम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज थे।

    यूसुफ ने विराट और बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा कि विराट कोहली अभी विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि बाबर आजम जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं इससे ऐसा लगता है कि वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज बनने की काबिलियत रखते हैं। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी बड़े स्कोर बनाने शुरू कर दिया हैं जिसके बाद मेरी धारणा उनके प्रति बदली है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो जिस तरह से अपने खेल में सुधार कर रहे हैं वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं।