इशांत शर्मा ने थामा बल्ला और फिर खेला बुक क्रिकेट, विराट और केएल राहुल ने किया कमेंट
इशांत शर्मा ने बुक क्रिकेट खेला तो विराट व राहुल ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं। कोई डांस वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई आर्टिस्ट बन गया है। इसी को देखते हुए 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें वह पहले गेंद हाथ में लिए घर की सीढि़यों पर बैठे नजर आते हैं। फिर वह हेलमेट और ग्लव्स पहनकर हाथ में बैट लिए अपने कमरे में जाते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं।
इसके बाद वह बुक क्रिकेट खेलने लगते हैं जिसमें बिना देखे कोई किताब का पन्ना खोला जाता है और पेज के आखिरी नंबर को रन माना जाता है। वहीं, जीरो आने पर आउट माना जाता है। इशांत ने जब पहली बार बुक खोली तो 8 नंबर निकला, दूसरी बार भी 8 नंबर निकला तो कुल मिलाकर उनके 16 रन हो गए।
View this post on Instagram
वह तीसरी बार बुक खोलने पर आउट हो जाते हैं यानी उनके पेज का अंतिम नंबर जीरो निकलता है। यह वीडियो इतना मजेदार था कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज लोकेश राहुल भी अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह सके। विराट इस पर हंसते हुए लिखते हैं, अबे, क्या हो गया तुझे। वहीं, राहुल लिखते हैं, आप प्लीज बल्लेबाजी मत करो।
राहुल को जवाब देते हुए ईशांत ने लिखा कि तुम्हारी तेज गेंदबाजी से ज्यादा अच्छी मेरी बैटिंग है। वहीं विराट के कमेंट पर जवाब देते हुए ईशांत ने लिखा कि क्वारन्टाइन हो गया मुझे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।