Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irfan Pathan ने विराट कोहली को 'जोकर' बुलाने पर ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को जमकर लताड़ा, बोले- 'हद पार कर दी...'- Video

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 05:38 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली को जोकर करार देने पर ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को जमकर लताड़ लगाई है। पठान ने ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया सहित पूर्व क्रिकेटरों को निशाना बनाते हुए कहा कि वो दोगलेपने की हद पार कर रहे हैं। बता दें कि सैम कोनस्‍टास से भिड़ने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को निशाना बनाते हुए उन्‍हें जोकर करार दिया। जानें पूरा मामला।

    Hero Image
    इरफान पठान और विराट कोहली आपस में बातचीत करते हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली को जोकर बुलाने पर ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स को जमकर लताड़ लगाई है। बता दें कि विराट कोहली और सैम कोनस्‍टास के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन भिड़ंत हुई थी। भारतीय क्रिकेटर ने चलते हुए ऑस्‍ट्रेलियाई युवा ओपनर को कंधे से टक्‍कर मारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर कोहली को दोषी मानते हुए आईसीसी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ा। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया आईसीसी के रवैये से संतुष्‍ट नहीं हुआ और अखबार ने 'जोकर कोहली' के नाम से हेडिंग प्रकाशित की। इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने आईसीसी पर पक्षपात के आरोप भी लगाए।

    द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने अपने पिछले पन्ने पर कोहली को क्लाउन के रूप में दिखाया। एक अन्‍य अखबार ने आईसीसी पर पक्षपात के आरोप लगाए। उनका कहना है कि कोहली को कम सजा दी गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उनकी खूब आलोचना की।

    इरफान पठान ने निकाली भड़ास

    विराट कोहली की आलोचना से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आहत हैं। उन्‍होंने प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया व पूर्व कंगारू क्रिकेटर्स को जमकर लताड़ लगाई। पठान ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों ने दोगलेपन की अपनी हदें पार कर दी हैं। आप विराट कोहली को निशाना बनाकर अपना बिजनेस फैला रहे हो। एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मैं यह बिलकुल बर्दाश्‍त नहीं करूंगा।

    पठान का बयान

    सबसे पहले तो जो यहां की मीडिया है और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स हैं, वो दोगलेपने की हद पार कर बैठे हैं। उसके पीछे की वजह यही है कि आप एक खिलाड़ी को राजा बना रहे हो और अगर वो आक्रमकता दिखाता है, हमने किसी ने भी उस बात का समर्थन नहीं किया, हमने यही बात बोली है कि जो रेफरी है वो अपना काम करेंगे, जो कानून बना है, उसको फॉलो करना है, वो किया। मगर उसके बाद आप उसको जोकर बुला रहे हो।

    राजा के बाद जोकर, मतलब आप उसको बेचना चाहते हैं, आपको और ज्‍यादा क्रिकेट का बिजनेस करना है, क्रिकेट को और ज्‍यादा लोकप्रिय करना है, लेकिन किस चीज पर? आप विराट कोहली का कंधा उपयोग कर रहे हो, आप उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हो। उसकी जो मार्केट वैल्‍यू है, उसका फायदा उठाकर पर आप चित भी मेरी और पट भी मेरी कर रहे हो। यह बिलकुल भी हम बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।

    एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते हम इसे स्‍वीकार नहीं करेंगे विशेषकर भारतीय क्रिकेटर होने के नाते हम नहीं मानेंगे। यह बहुत सालों से होता जा रहा है और आगे भी होगा, अगर हमने उस बात का खंडन नहीं किया तो।

    मेरे सामने डेमियन मार्टिन, मैंने उनकी विकेट निकाली थी। मैंने केवल ताली बजाई थी, लेकिन गाली कहने की शुरुआत मार्टिन की तरफ से हुई थी। वो खामोश हो गए और मैं ताली बजाते हुए आगे बढ़ा। तब मुझ पर जुर्माना लगाया गया जबकि मार्टिन को खुला छोड़ा गया। वो भी ऑस्‍ट्रेलिया में हुआ था तो उनका ये जो किरदार है, बहुत सालों से चल रहा है। हम जो बाहर से आते हैं, वो नियम फॉलो करें, लेकिन उनके लिए सब जायज है।

    सुनील गावस्‍कर का मिला साथ

    भारत के महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने इरफान पठान का साथ देते हुए कहा कि यह तो पुरानी बात है। ऑस्‍ट्रेलिया वालों का मानना है कि हम करेंगे तो ठीक है, लेकिन आप करेंगे तो आपको नियम का पालन करना पड़ेगा।