Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'अगर मैं Sanju Samson होता, तो जरूर निराश होता', पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने बयां किया अपना दर्द

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 05:36 PM (IST)

    बीसीसीआई ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज किया जबकि रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने सैमसन को बाहर रखने पर अपना दर्द बयां किया। जानें इरफान पठान ने क्‍या बात कही।

    Hero Image
    संजू सैमसन को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजरअंदाज किया गया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। बीसीसीआई ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की और संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया। संजू सैमसन को एशिया कप और वर्ल्‍ड कप टीम में भी जगह नहीं दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू सैमसन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी मैच में आक्रामक अर्धशतक जमाया था, लेकिन वो मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह को बरकरार नहीं रख सके। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से उबरकर लौटे और ईशान किशन ने भी मिडिल ऑर्डर में दमदार प्रदर्शन किया तो सैमसन को जगह नहीं मिली।

    इरफान पठान हुए निराश

    संजू सैमसन को नजरअंदाज किए जाने पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान बेहद खफा हुए। पठान ने अपने आधिकार‍िक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट किया कि अगर वो संजू सैमसन होते तो बेहद निराश होते।

    अगर मैं इस समय संजू सैमसन की जगह होता तो काफी निराश होता।

    सैमसन ने भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर खुद भी अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर एक इमोजी पोस्‍ट की है, जिस पर काफी रिएक्‍शंस आ रहे हैं। सैमसन को काफी प्रतिभावान बल्‍लेबाज माना जाता है, लेकिन उनकी साथ ही आलोचना भी होती है कि वो मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Sanju Samson ने टीम से लगातार ड्रॉप किए जाने के बाद किया इमोशनल पोस्ट, फैंस का टूट गया दिल

    रविचंद्रन अश्विन की हैरानी भरी वापसी

    भारतीय टीम में संजू सैमसन को जहां नजरअंदाज किया गया, वहीं अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई। अश्विन की करीब 20 महीने के बाद भारतीय वनडे स्‍क्‍वाड में वापसी हुई है।

    अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अब भारतीय टीम में चयन से अश्विन को संकेत मिले हैं कि वो वर्ल्‍ड कप के दौरान भारतीय टीम का प्रमुख हिस्‍सा बन सकते हैं।

    क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें खोजने के लिए यहां क्लिक करें