Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान पठान ने चयनकर्ताओं को दी सलाह, कहा- भारतीय टीम में विश्व कप के लिए दो कलाई स्पिनर होने जरूरी

    इरफान पठान ने कहा मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी अंतिम एकादश में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे। अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो तो वह काफी अच्छे थे। पठान राजस्थान रायल्स के युजवेंद्रा सिंह चहल को विश्व कप के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। पठान ने कहा कि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को चुनना आवश्यक है।

    By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:07 PM (IST)
    Hero Image
    इरफान पठान ने बीसीसीआई को दी खास सलाह। फाइल फोटो

    मुंबई, प्रेट्र। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड को के लिए अपनी टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ दो कलाई के स्पिनरों को चुनना चाहिए। टीम की घोषणा की तिथि एक मई है, जिससे दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के संयोजन को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान ने कहा, 'आपको पांच अच्छे गेंदबाजों की आवश्यकता है, जो बेहद आवश्यक हैं। आपके विकेटकीपिंग विकल्प क्या हैं? जब आप रविंद्र जडेजा के आठवें नंबर और बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलने की बात कर रहे हो तो मैं कहूंगा कि दो कलाई के स्पिनरों को मौका दिया जाए।

    रवि बिश्नोई को टीम में लेने की कही बात

    उन्होंने कहा, 'मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी अंतिम एकादश में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे। अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो, तो वह काफी अच्छे थे।'

    यह भी पढे़ं- कौन हैं Sajeevan Sajana? जिन्हें मिली भारतीय टीम की कैप, पिता ऑटो चालक और मां हैं पार्षद; फिल्मी दुनिया से भी रहा है नाता

    यद्यपि पठान राजस्थान रायल्स के युजवेंद्रा सिंह चहल को विश्व कप के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। पठान ने कहा कि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को चुनना आवश्यक है। उन्होंने कहा, 'केवल एक ही ऐसे खिलाड़ी (तेज गेंदबाज) है, जिसके चयन के बारे में आप निश्चित हो सकते हो और वो हैं बुमराह, लेकिन बुमराह के अलावा आपको कम से कम दो तेज गेंदबाज चाहिए, जो नियमित अंतिम एकादश का हिस्सा बन सके।'

    यह भी पढे़ं- GT vs RCB: Swapnil Singh के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, आरसीबी के लिए यह कमाल करने वाले बने 51वें गेंदबाज