Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 'शाह‍िद अफरीदी भौंकता रहता है', जब Irfan Pathan ने पूर्व पाक कप्‍तान पर निकाली भड़ास

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:07 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी के साथ अपने पुराने विवाद का खुलासा किया। पठान ने बताया कि 2006 में कराची से लाहौर फ्लाइट में अफरीदी के साथ उनकी जमकर बहस हुई थी। पठान ने याद किया कि कैसे उन्‍होंने तंज कसते हुए अफरीदी की बोलती बंद की थी। अफरीदी ने पठान को अपशब्‍द कहे थे।

    Hero Image
    इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी के साथ लड़ाई का किस्‍सा सुनाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी के बीच प्रतिद्वंद्विता नई नहीं है और सालों से यह सुर्खियां बनती रही हैं। हाल ही में पठान ने खुलासा किया कि 2006 के पाकिस्‍तान दौरे पर अफरीदी के साथ उनकी जमकर छीटाकशी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान ने बताया कि 2006 के पाकिस्‍तान दौरे पर दोनों टीमें साथ में फ्लाइट में कराची से लाहौर की यात्रा कर रही थीं। इस भिड़ंत की शुरुआत अफरीदी की तरफ से हुई, जिन्‍होंने युवा पठान के बालों पर हाथ फेरा और उन्‍हें बच्‍चा कहा। यहां से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ।

    पठान ने सुनाया किस्‍सा

    2006 दौरे के समय, हम कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीमें साथ में यात्रा कर रही थीं। अफरीदी आए और अपना सिर मेरे हाथ पर रखा और मेरे बाल बिखेरे। उन्‍होंने मुझसे पूछा- और बच्‍चे कैसा है? मैंने बोला - तू कब से मेरा बाप बन गया? असल में बचपना उसका था। वो मेरा दोस्‍त नहीं था। फिर अफरीदी ने मुझे कुछ अपशब्‍द कहे। वो मेरे दाएं तरफ सामने बैठे थे।

    पठान के जवाब से हिल गए पाकिस्‍तानी

    इरफान पठान ने लल्‍लनटॉप को दिए इंटरव्‍यू में बताया, 'अब्‍दुल रज्‍जाक मेरे करीब बैठे थे। मैंने उनसे पूछा कि यहां किस प्रकार के मीट उपलब्‍ध हैं। उन्‍होंने मुझे विभिन्‍न प्रकार के मीट के बारे में बताया। फिर मैंने पूछा कि अगर कुत्‍ते का मीट उपलब्‍ध हो। अफरीदी वहीं बैठे थे। रज्‍जाक सुनकर हैरान हो गया और उसने कहा- अरे इरफान, तुम ऐसा क्‍यों कह रहे हो?'

    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, 'ये (अफरीदी) कुत्‍ते का मीट खाता है, तभी तो भौंक रहा है। इसके बाद अफरीदी ने कुछ नहीं कहा। वो कुछ भी कहे तो मैं बोल दूं- देखा फिर भौंक रहा है। इसके बाद वो पूरी फ्लाइट में चुप रहे। इस घटना के बाद उन्‍हें समझ आ गया कि जुबानी जंग में वो मुझसे नहीं जीत सकते। इसलिए उन्‍होंने फिर मुझे कभी कुछ नहीं कहा।'

    पठान का पाकिस्‍तान के खिलाफ रिेकॉर्ड

    बता दें कि अपने करियर के दौरान इरफान पठान ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जबरदस्‍त सफलता हासिल की। उन्‍होंने तीनों प्रारूपों में पाकिस्‍तान के खिलाफ 67 विकेट झटके और 807 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है। पठान ने 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में अफरीदी को गोल्‍डन डक पर आउट किया था और यह पल फैंस के दिलों में आज भी बसा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- 'हुक्‍का लगाओ, टीम में जगह पाओ!' एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा, Irfan Pathan के बयान ने मचाई खलबली

    यह भी पढ़ें- 'बदतमीज आदमी', इरफान पठान को मिला पाकिस्‍तानी क्रिकेटर का साथ; शाहिद अफरीदी की खुलेआम उछाली इज्‍जत