Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli troll: ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली हुए फ्लॉप, लोगों ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 09:53 PM (IST)

    कोहली ने फिंच के रहने के बाद भी पारी की शुरुआत करने का फैसला लिया जो सही नहीं रहा। कप्तान के इस फैसले के ट्विटर पर लोग नाराज नजर आए और उनको ट्रोल कर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एलिमिनेटर में एक ऐसा दांव खेला जो बेकार गया। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल के साथ कोहली पारी की शुरुआत करने आए। यहां उन्होंने 7 गेंद का सामना किया और 6 रन बनाकर आउट होकर वापस लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के खिलाफ इस अहम मुकाबले में बैंगलोर ने पारी की शुरुआत करने वाले अनुभवी आरोन फिंच को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। कोहली ने फिंच के रहने के बाद भी पारी की शुरुआत करने का फैसला लिया जो सही नहीं रहा। कप्तान के इस फैसले के ट्विटर पर लोग नाराज नजर आए और उनको ट्रोल कर दिया। कोहली के नाम से थैंक्यूविराट का हैशटैग चलाते हुए लोगों ने उनको ट्रेंड कर दिया।

    कोहली को ट्रेंड करते हुए लोगों ने तरह तरह की तस्वीरों को पोस्ट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने विराट को नाम को लिखते हुए बताया कि इसको ट्रेंड करना है।

    एक यूजर ने विराट का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि नॉकआउट मैच में विराट का प्रदर्शन कैसा निराशाजनक रहता है।

    एक यूजर ने लिखा, किसी ने मुझे पूछा आप विराट कोहली को ट्रोल क्यों कर रहे हैं तो मैंने लिखा, थैंक्यू विराट

    एक यूजर ने तो विराट की आउट होने के बाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, यह आज के दिन की सबसे उदास तस्वीर है।