एशिया कप में पाकिस्तान से क्यों खेल रहा है भारत? IPL चेयरमैन ने बताई मजबूरी, जानिए क्या कहा
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा लेकिन एसीसी और आईसीसी ट्रॉफी में खेलना होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष चुनाव के बारे में उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू होगी।

नई दिल्ली, पीटीआई: यूएई में चल रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले बहुचर्चित मुकाबले से पहले आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है और एसीसी तथा आइसीसी टूर्नामेंटों में भारतीय टीम को उससे खेलना ही होगा।
अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर भारत में इंटरनेट मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है।
स्थिति है साफ
धूमल ने प्लेकाम 2025 समिट से अलग कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारत सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे, लेकिन एसीसी या आईसीसी ट्रॉफी खेलना होगा। हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष के चुनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तभी हमें स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी कि अगला अध्यक्ष कौन होगा।
सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने के बाद भारतीय टीम की टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 के साथ करार खत्म होने पर कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि जो हुआ, वह हो चुका है (ड्रीम 11 का जाना)। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन अगले प्रायोजक को तलाशने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि दो तीन सप्ताह में पता चल जाएगा।
आईपीएल की सफलता पर कही ये बात
आईपीएल की सफलता का श्रेय बीसीसीआई को देते हुए धूमल ने कहा कि इसकी नींव 2008 से पहले ही पड़ चुकी थी और बीसीसीआई ने इतने वर्षों में खिलाड़ियों का शानदार पूल तैयार किया है जिससे यह लीग इतनी कामयाब रही। उन्होंने कहा कि आईपीएल सबसे अलग इसलिए है, क्योंकि हर गेंद यहां एक जलसा है। पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम से लेकर पिछले सत्र में 14 वर्ष के वैभव रघुवंशी तक जिसने आईपीएल में पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। मैं इसलिए कहता हूं कि लीग शुरू करने पर नहीं बल्कि बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने पर फोकस रखें, लीग अपने आप कामयाब हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।