Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंद्रे रसेल के बैकअप कौन खिलाड़ी हो सकते हैं, KKR को आकाश चोपड़ा ने दिया सुझाव

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 05:04 PM (IST)

    IPL 2021 आंद्रे रसेल केकेआर के बेहद अहम खिलाड़ी हैं और अगर वो चोटिल हो जाते हैं तो टीम की पूरी योजना खराब हो जाती है। आइपीएल 2020 में रसेल के चोटिल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के दौरान (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने आइपीेल 2020 में काफी निराश करने वाला प्रदर्शन किया था। रसेल के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद केकेआर ने उन्हें आइपीएल सीजन 2021 के लिए अपनी टीम में रिटेन किया है। आइपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को नीलामी होनी है और इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है। केकेआर ने इस बार अपनी टीम के छह खिलाड़ियों को रिलीज किया जिसमें जिसमें क्रिस ग्रीन व टॉम बैंटन जैसे प्लेयर मौजूद हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आइपीएल 2021 की नीलामी से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर को दो खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं जो आंद्रे रसेल के बैकअप हो सकते हैं। रसेल आइपीएल 2020 के दौरान चोटिल भी रहे थे जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर देखा गया था। आकाश ने केकेआर के सलाह दी है कि, वो इस नीलामी में आंद्रे रसेल के बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हेनरिक्स और क्रिस ग्रीन को टीम में शामिल कर सकते हैं। 

    आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, केकेआर के लिए आंद्रे रसेल व दिनेश कार्तिक का अच्छे फॉर्म में होना काफी जरूरी है। ये दोनों बल्लेबाज नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने आते हैं और अगर टीम को अच्छा प्रदर्शन करना है तो इन दोनों का चलना काफी अहम हो जाता है। उन्होंने कहा कि, अगर केकेआर की टीम के आंद्रे रसेल चोटिल हो जाते हैं तो इसका असर साफ तौर पर टीम पर देखा जाता है। उनके इंजर्ड होने से पूरी तस्वीर और मैच की दिशा ही बदल जाती है। 

    उन्होंने कहा कि, अगर आंद्रे रसेल चोटिल हो जाते हैं तो ऐसी हालत में टीम को बैकअप के तौर पर उनके लेवल का खिलाड़ी चाहिए जो उनकी तरह ही प्रदर्शन कर सके। केकेआर अगर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को टीम में लाने पर विचार कर रही है तो उन्हें क्रिस ग्रीन या फिर हेनरिक्स की तरफ रुख करना चाहिए।