Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तानी छोड़ने के बाद भी विराट कोहली का बल्ला है खामोश, इस सीजन में 7 मैचों में बनाए 119 रन

    कोहली का बल्ला इस आइपीएल में काफी शांत नजर आ रहा है। अब तक हुए सात मैचों में उन्होंने सिर्फ 119 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 19.83 का रहा है और उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 48 रन रहा है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2022 08:58 AM (IST)
    Hero Image
    आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (फोटो एएनआई)

    उमेश राजपूत, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली उन गिने चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक हुए सभी आइपीएल में शिरकत की है। वह आइपीएल के न सिर्फ सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं, बल्कि आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज है। आइपीएल के एक सत्र में भी सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने की उपलब्धि भी कोहली के नाम है। लेकिन, ये सब पुरानी बातें हैं। ये साल दूसरा है और कोहली का हाल दूसरा है। इस बार आइपीएल कोहली को रास नहीं आ रहा है और उनका बल्ला अब तक खामोश बना हुआ है। उनकी टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अब तक लीग चरण में अपना आधा सफर तय कर चुकी हैं, लेकिन इस दौरान सात मैचों में कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीनों पहले तक आरसीबी के साथ-साथ सभी प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान रहे कोहली का बल्ला इस आइपीएल में काफी शांत नजर आ रहा है। अब तक हुए सात मैचों में उन्होंने सिर्फ 119 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 19.83 का रहा है और उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 48 रन रहा है। इस सत्र में आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाजों में कोहली से कम रन सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए हैं। मैक्सवेल ने 112 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने कोहली से तीन मैच कम भी खेले हैं। शानदार फार्म में चल रहे फाफ डुप्लेसिस (250) और दिनेश कार्तिक (210) की बात तो छोडि़ए, शहबाज अहमद (171) और अनुज रावत (129) जैसे अंजान बल्लेबाज भी इस सत्र में कोहली से ज्यादा रन बना चुके हैं। यही वजह है कि कोहली की असफलता के बावजूद उनकी टीम आरसीबी का प्रदर्शन इस सत्र में अब तक शानदार रहा है और वह पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष दो टीमों में बनी हुई है।

    कोहली ने पिछले साल आइपीएल के दौरान सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। माना जा रहा था कि इससे उनके ऊपर से कप्तानी का बोझ हटेगा और वह बतौर बल्लेबाज खुलकर खेल सकेंगे। लेकिन, अभी तक इस सत्र में ऐसा देखने को नहीं मिला है। कोहली अब तक सभी आइपीएल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन शुरुआती सात मैचों में उन्होंने इससे कम रन कभी नहीं बनाए। आइपीएल के शुरुआती दो सत्रों में उन्होंने सात-सात मैचों में क्रमश: 122 और 123 रन बनाए थे, लेकिन तब वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज भी नहीं थे और निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने आते थे। हालांकि, कोहली के स्तर को देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह कब फार्म हासिल कर लें, लेकिन उम्मीद करनी चाहिए कि जल्द ही कोहली का बल्ला फिर से पुरानी रंगत में दिखेगा और वह बड़ी पारियां खेलते नजर आएंगे।

    हर आइपीएल में पहले सात मैचों में कोहली के रन

    साल, रन

    2008, 122

    2009, 123

    2010, 131

    2011, 294

    2012, 129

    2013, 322

    2014, 140

    2015, 221

    2016, 433

    2017, 239

    2018, 317

    2019, 270

    2020, 256

    2021, 198

    2022, 119

    नंबर गेम :

    -6402 रन के साथ कोहली आइपीएल करियर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने आइपीएल में 6000 रन भी नहीं बनाए हैं।

    -973 रन बनाए थे 2016 के सत्र में कोहली ने, जो आइपीएल के किसी एक सत्र में किसी भी बल्लेबाज के सर्वाधिक रन हैं। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने एक सत्र में कभी 850 रन भी नहीं बनाए हैं।

    -4 शतक 2016 में जड़कर आइपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकार्ड बनाया था कोहली ने, जो आज तक कायम है।

    -3 बार कोहली ने आइपीएल में 200 या अधिक रन की साझेदारी निभाई हैं। उनके अलावा ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। कमाल की बात यह है कि आइपीएल में अब तक सिर्फ चार बार 200 या अधिक रन की साझेदारी बनी है।