IPL 2022: RCB प्लेआफ में जगह बना पाएगी या नहीं, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बताया
IPL 2022 आरसीबी ने इस सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 16 रन से जीत दर्ज की। ये इस टीम की चौथी जीत थी और ये टीम 8 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

मुंबई, आनलाइन डेस्क। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में अच्छा क्रिकेट खेल आरसीबी प्लेआफ में जगह बनायेगी।
रवि शास्त्री ने कहा कि मेरा मानना है कि इस सत्र में हमें एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। आरसीबी इस आइपीएल में अच्छा कर रही है और वे निश्चित रूप से प्लेआफ में जगह बनाएंगे। जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वे फार्म में आते जा रहे हैं। वे अभी अच्छी स्थिति में हैं। वे प्रत्येक मैच के साथ बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि विराट कोहली अच्छा कर रहा है, ग्लेन मैक्सवेल टीम के साथ है और हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से कितना खतरनाक हो सकता है। वह स्पिनरों को रौंदने में माहिर है और जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण होगा। और फिर फाफ उनकी टीम का नेतृत्व कर रहा है जो उनके लिए बोनस की तरह है।
आरसीबी ने इस सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 16 रन से जीत दर्ज की। ये इस टीम की चौथी जीत थी और ये टीम 8 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल की 34 गेंदों पर 55 रन की पारी के आलावा दिनेश कार्तिक की 34 गेंदों पर 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से खेली गई नाबाद 66 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने डेविड वार्नर के 38 गेंदों पर 5 छक्के व 4 चौकों की मदद से खेली गई 66 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए और मैच हार गई। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने इस मैच में 17 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।