Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: इस पूर्व क्रिकेटर को है भरोसा, अभी भी वापसी कर सकती है मुंबई इंडियंस

    भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान मुंबई इंडियंस के हालिया फार्म से ज्यादा निराश नहीं हैं। उनका मानना है कि टीम अभी भी वापसी करने में सक्षम है। 2104 और 2015 में भी टीम इस तरह की परिस्थिति से निकल चुकी है।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2022 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस(फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई के लिए अब तक ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ओपनिंग में इशान किशन भले रन बना रहे हैं लेकिन रोहित का बल्ला अभी भी खामोश है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि मुंबई अभी भी वापसी कर सकती है। उनके अनुसार मुंबई इस तरह की परिस्थितियों से वापसी करने में माहिर है। उसने 2014 और 2015 में भी ये करके दिखलाया है। हालांकि उन्होंने कहा कि उस समय टीम थोड़ी मजबूत स्थिति में थी और टीम में जसप्रीत बुमराह के अलावा भी अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस सीजन में मुंबई की इस स्थिति के लिए अच्छी गेंदबाजी की कमी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जसप्रीम बुमराह का साथ देने के लिए कोई गेंदबाज टीम में मौजूद नहीं है जिसका खामियाजा टीम को लगातार हार के साथ भुगतना पड़ रहा है।

    पठान का मानना है कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही है। खासतौर से उन्होंने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की प्रशंसा की जिन्होंने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंकाया है। वे 60.50 की औसत से रन बना रहे हैं। फिलहाल वे आरेंज कैप की दौड़ में 121 रनों के साथ 7वें स्थान पर हैं।

    सूर्यकुमार यादव के आने से टीम की बल्लेबाजी में भी गहराई आई है। सीजन के अपने पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर जबरदस्त वापसी की है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा टीम को भरोसा है कि कप्तान रोहित शर्मा भी फार्म में लौट आएंगे और काइरोन पोलार्ड भी मैच फिनिशर के तौर पर सामने आएंगे।

    मुंबई को इस सीजन में पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और फिर राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा भी अपने टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आए थे।