Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: कोहली को फार्म हासिल करने के लिए अजहर ने दी सलाह, बताया कितने मैचों का और क्यों लेना चाहिए ब्रेक।

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 04:42 PM (IST)

    अजहर ने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली का फुटवर्क काफी धीमा हो गया है और एक खिलाड़ी के तौर पर जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें दो-तीन ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (फोटो एएनआई)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली का फार्म काफी वक्त से खराब चल रहा है और इस पर खूब चर्चा भी हो रही है। आइपीएल 2022 में उन्होंने अपने पिछले 8 मैचों में एक बार 41 और 48 रन की पारी खेलकर उम्मीद जगाई थी, लेकिन उसके बाद वो लगातार फेल ही हो रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हुए और उससे पहले के मैच में भी लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ वो गोल्डन डक का शिकार हुए थे। कोहली के आइपीएल करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब वो किसी दो लगातार मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कोहली के इस खराब फार्म को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मो. अजरुद्दीन ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी जिससे कि वो अपने फार्म को दोबारा से हासिल कर सकें। अजहर के मुताबिक विराट कोहली ने काफी क्रिकेट खेल ली है और उन्हें खुद को तरोताजा रखने के लिए दो-तीन मैचों का ब्रेक लेना चाहिए। ब्रेक की वजह से वो अपनी असफलताओं के बारे में नहीं सोचेंगे और पाजिटिव क्रिकेट खेल पाएंगे। क्रिकट्रैकर से बात करते हुए अजहर ने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली ने काफी क्रिकेट खेल लिया है। हालांकि कई लोगों की कहना है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्याप्त ब्रेक लिए हैं, लेकिन अगर आप आइपीएल में लगातार खेलेंगे तो असर खेल पर पड़ेगा।

    उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कोहली का फुटवर्क काफी धीमा हो गया है और एक खिलाड़ी के तौर पर जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें दो-तीन मैचों का ब्रेक लेना चाहिए और खुद को तरोताजा रखना चाहिए। अजहर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहा है तो उस पर अगले मैच में रन बनाने का दवाब होता है और अगर वो लगातार असफल होता है तो ये चक्र चलता रहता है। मुझे कोहली की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन हर खिलाड़ी को ब्रेक की जरूरत होती है। हैदराबाद के खिलाफ उनका फुटवर्क सही नहीं था और इसकी वजह से ही जानसेन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई दूसरे स्लिप पर चली गई और वो कैच आउट हुए।