Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: राजस्थान के साथ ऐसा क्या है जिससे टीम का मनोबल ऊंचा है, कुमार संगकारा ने बताया

    राजस्थान रायल्स ने ट्रेंट बोल्ट प्रसिद्ध कृष्णा रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्रा सिंह चहल की मौजूदगी वाले दमदार आक्रमण के शानदार प्रदर्शन से अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन (एपी फोटो)

    मुंबई, प्रेट्र। IPL 2022: राजस्थान रायल्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच कुमार संगकारा ने कहा कि सभी गेंदबाजों का उपलब्ध रहना टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है जबकि आइपीएल की कई अन्य टीमें अपने विदेशी खिलाड़ियों की फिटनेस और अनुपलब्धता से जूझ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रायल्स ने ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्रा सिंह चहल की मौजूदगी वाले दमदार आक्रमण के शानदार प्रदर्शन से अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। कई टीम के विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं जबकि रायल्स के चार मुख्य गेंदबाजों के अलावा जेम्स नीशाम, ओबेद मैककाय और नवदीप सैनी भी पूरे सत्र के लिए उपलब्ध हैं। कुमार संगकारा ने कहा, 'टी-20 में विशेषकर सपाट पिचों पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी समान प्रभाव डालती हैं इसलिए यह वास्तव में मनोबल बढ़ाने वाला है कि हमारे पास सभी गेंदबाज पूरे सत्र के लिए उपलब्ध हैं।'

    आइपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट लेने वाले लसित मलिंगा संन्यास लेने के बाद तेज गेंदबाजी कोच के रूप में रायल्स से जुड़ गए हैं। कुमार संगकारा ने कहा, 'यह वास्तव में अच्छा है कि वह टीम के साथ हैं। उनका होना काफी मायने रखता है। गेंदबाज उनसे बात करने का वास्तव में फायदा उठा रहे हैं। वे क्षेत्ररक्षण की सजावट और गेंदों पर चर्चा करते हैं।' आपको बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रायल्स ने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी और पहले ही मैच में हैदराबाद को बड़े अंतर से हराया था। इस मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही अच्छी रही थी। कप्तान संजू सैमसन भी लय में दिखे थे और टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी। राजस्थान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही बेहद संतुलित नजर आ रही है।