Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: इस गेंदबाज की रफ्तार के फैन हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, जल्द भारतीय टीम में चाहते हैं देखना

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 11:50 AM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आइपीएल खेल रहे तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से बड़े-बड़ों को अपना फैन बना लिया है। सोमवार को गुजरात के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उनकी तारीफ की है।

    Hero Image
    उमरान मलिक, तेज गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद(फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। जबसे इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है तबसे न जाने कितने खिलाड़ियों का भाग्य इस लीग ने बदल दिया है। इस लीग की खूबसूरती यही है कि ये हर बार एक नई प्रतिभा को लेकर सामने आती है। ऐसी ही एक प्रतिभा अपनी गेंदबाजी से इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। रफ्तार के धनी इस खिलाड़ी के दिवाने केवल अपने देश के खिलाड़ी नहीं है बल्कि इंग्लैंड का पूर्व कप्तान भी इसकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित है। सोमवार को नई टीम गुजरात के खिलाफ उमरान मलिक ने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको अपना फैन बना लिया। ये इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी है जो किसी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में भले ही उनको केवल एक विकेट ही मिला लेकिन उन्होंने अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित किया। 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंन 39 रन खर्च किए और आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का विकेट लिया।

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान उनकी गेंदबाजी से इतने प्रभावित हुए कि उनके बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "वे जल्द ही भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे" उन्होंने ट्विट के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा कि "यदि मैं बीसीसीआइ होता। मैं इस गेंदबाज को काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भेजता"

    आपको बता दें कि माइकल वान अकेले नहीं हैं जिन्होंने मलिक के रफ्तार की तारीफ की है। जाने-माने कामेंटेटर हर्षा भोगले भी इस गेंदबाज की तारीफ कर चुके हैं। पिछले साल आइपीएल डेब्यू करने वाले उमरान के पास ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है बावजूद इसके उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कम समय में काफी सुर्खियां बटोरी है। 22 साल के इस गेंदबाज ने अब तक अपनी टीम जम्मू और कश्मीर के लिए केवल तीन फर्स्ट क्लास मैच और लिस्ट ए क्रिकेट खेला है।