Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरभजन का बड़ा ऐलान- लगा मेरी रिटायरमेंट हो गई लेकिन मुझे मैदान पर ले आए, चेन्नई के हर मैच में करेंगे ये काम

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 10:01 AM (IST)

    पहले बल्लेबाजी करते हुए रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम ने 4 विकेट पर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे चेन्नई के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने खास घोषणा की।

    Hero Image
    महेंद्र सिंह धौनी के साथ हरभजन सिंह (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 22वें मुकाबले में चेन्नई और बैंगलोर का मुकाबला हुआ। इस मैच में लगातार चार मैच हारने के बाद उतरी चार बार की चैंपियन चेन्नई ने धमाकेदार खेल दिखाकर वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम ने 4 विकेट पर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे चेन्नई के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने खास घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को टास हारने के बाद बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी करे उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 19 रन पर गिरा और रितुराज गायकवाड 17 रन बनाकर वापस लौटे। इसके बाद मोइन अली 3 रन पर रन आउट होकर वापस जाने पर मजबूर हुए। यहां से मैच चेन्नई का अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने युवा शिवम दुबे के साथ हाथ में लिया। दोनों ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और स्कोर को 200 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 50 गेंद पर उथप्पा ने 9 छक्के और 4 चौके से 88 रन बनाए तो वहीं शिवम 46 गेंद पर 8 चौके और 5 चौके से 95 रन बनाकर नाबाद लौटे।

    हरभजन की घोषणा

    चेन्नई और बैंगलोर के बीच मुकाबले में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने सबका ध्यान अपने पीले कपड़े पर दिलाया। उन्होंने कहा आज के मैच में पीला कपड़ा पहनकर चेन्नई का सपोर्ट करने पहुंचा और टीम ने ऐसा शानदार खेल दिखाया। मुझे तो लगा था कि मेरी रिटायरमेंट हो गई है लेकिन देखिए मुझे ये मैदान पर ले आए। अगर टीम को ऐसा ही जीत मिलती है तो मैं वादा करता हूं कि अब से हर दिन चेन्नई के मैच में कुछ ना कुछ तो पीला लेकर ही आउंगा।