Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2021 का आयोजन भारत में होने की पूरी संभावना, अरुण सिंह धूमल ने दिए संकेत

    IPL 2021 को लेकर षाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा कि कोविड 19 महामारी को लेकर देश की स्थिति बेहतर होती जा रही है ऐसे में आइपीएल के 14वें सीजन के आयोजन की संभावना भारत में बन रही है। हम इसे लेकर दूसरे विकल्प पर ध्यान नहीं दे रहे।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 07:14 AM (IST)
    Hero Image
    IPL 2021 को भारत में आयोजित किए जाने की पूरी संभावना है (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के बाद हालात अब बेहतर हो रहे हैं और ऐसे में अगले आइपीएल के लिए विदेशी मेजबान का विकल्प रखने की कोई जरूरत नहीं लग रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल की संचालन परिषद के सदस्य धूमल ने कहा कि बोर्ड को यकीन है कि 2021 आइपीएल भारत में ही हो सकेगा। आइपीएल का पिछला सत्र यूएई में कराना पड़ा था। उन्होंने कहा कि हम भारत में आइपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे। हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं। इस समय भारत यूएई से अधिक सुरक्षित है। उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और सुधरते जाएंगे।

    यूएई में जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढे़ हैं, वहीं भारत में इसमें गिरावट आई है। यूएई में 19 सितंबर को आइपीएल शुरू होने के समय एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण केऔसत 770 मामले थे जो अब बढ़कर 3743 हो गए हैं। वहीं, भारत में अधिक आबादी और क्षेत्रफल के बावजूद अब एक दिन में 15000 से कम मामले आ रहे हैं।

    घरेलू क्रिकेट को लेकर धूमल ने कहा कि हमने खिलाड़ियों, चयन समिति, राज्य संघों से फीडबैक मांगा। यह महसूस किया गया कि 2020 बीत चुका है और एक साल में दो सत्र कराने की बजाय सीमित ओवरों का क्रिकेट कराना बेहतर है। घरेलू क्रिकेट भी बायो बबल में खेला जा रहा है और धूमल ने कहा कि यह आयोजकों और खिलाड़ियों के लिए कठिन है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वैक्सीन देने तक यह करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह कठिन है लेकिन कम से कम खेल तो हो रहा है। हम खिलाड़ियों के वैक्सीन की दिशा में काम कर रहे हैं। हम सरकार के संपर्क में हैं ताकि खिलाडि़यों को वैक्सीन लग सकें।

    भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में दर्शकों के मैदान पर लौटने की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम नियमित आधार पर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलकर काम करना होगा। हम चाहते हैं कि दर्शक मैदान पर लौटे। सौ फीसदी तो संभव नहीं, लेकिन 25 से 50 प्रतिशत के बीच।