Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस के लिए खुशखबरी, IPL के मैच देखने जा सकते हैं स्टेडियम लेकिन करना होगा ये जरूरी काम

    UAE host IPL 2021 अमीरात क्रिकेट बोर्ड (UAE) के एक अधिकारी ने कहा जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाया है उनको स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत होगी। यह संख्या स्टेडियम की क्षमता की 50 फीसदी हो सकती है।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 31 May 2021 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को लेकर फैंस के लिए खुशशबरी है। टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मुकाबलों को यूएई में कराए जाने की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही कर दी है। भारत में कराए जा रहे आइपीएल के इस सीजन को 29 मुकाबलों के बाद टीम बबल में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। यूएई में फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट को सितंबर से अक्टूबर के बीच दोबारा से शुरू किया जाना है। इसको लेकर बीसीसीआइ, आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक 14वें सीजन के दूसरे हाफ के मुकाबलों को 18 या 19 सितंबर के कराया जा सकता है। यूएई को इसकी मेजबानी का जिम्मा दिया जा चुका है और खबरों की माने तो बोर्ड ने बताया कि मैच के दौरान 50 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत दी जा सकती है।

    ये भी पढ़ें:- IPL 2021 के बचे मैचों में हिस्सा लेंगे कंगारू खिलाड़ी? जानें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का जवाब

    लगातार दूसरे साल आइपीएल जैसे प्रतिष्ठित टी20 लीग का आयोजन करने के लिए तैयारी यूएई में शुरू हो चुकी है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ऐसी जानकारी दी गई है कि मैच के आयोजन अबुधाबी, दुबई और शारजाह में कराए जाएंगे। 31 मैचों के दौरान स्टेडियम में 50 फीसदी क्षमता तक दर्शक मौजूद होंगे।

    एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाया है उनको स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत होगी। यह संख्या स्टेडियम की क्षमता की 50 फीसदी हो सकती है।"

    सोमवार 31 मई को टूर्नमेंट के बाकी बचे मैचों के आयोजन पर चर्चा करने बीसीसीआइ सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धुमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल दुबई में होंगे। यहां यूएई सरकार और यूएई क्रिकेट बोर्ड से सभी बातों पर चर्चा करेंगे।