Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2021: रवैये में बदलाव से बदला सीएसके का भाग्य: फ्लेमिंग

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 06:52 PM (IST)

    फ्लेमिंग ने कहा कि रवैये में बदलाव के कारण पिछले साल आइपीएल में लचर प्रदर्शन करे वाली उनकी टीम का भाग्य बदला। सीएसके की टीम इस साल बेहतरीन फॉर्म में है और उसने अब तक छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है।

    Hero Image
    कप्तान धौनी के साथ सीएसके की टीम (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि रवैये में बदलाव के कारण पिछले साल आइपीएल में लचर प्रदर्शन करे वाली उनकी टीम का भाग्य बदला। सीएसके की टीम इस साल बेहतरीन फॉर्म में है और उसने अब तक छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लेमिंग ने कहा, यूएई (पिछला आइपीएल) हमारे लिए काफी कड़ा रहा। हमने काफी मैच गंवाए। कई चीजें हमारे खिलाफ गई और तब हम कुछ खास नहीं कर पाए। हम जो कर रहे थे उसके प्रति हमने अपने रवैये में कुछ बदलाव किए और इसके बाद हम सुनिश्चित थे कि इस वर्ष आइपीएल में हम किस शैली की क्रिकेट खेलेंगे। हमें तेजतर्रार खेल खेलने की जरूरत है। यदि हम चेन्नई में नहीं खेल रहे हैं तो हमें अपने खेल में परिस्थिति के अनुरूप ढालने की आवश्यकता है और हम ऐसा प्रयास कर रहे हैं।'

    न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि पिछले सत्र में उनकी फ्रेंचाइजी को कुछ सबक मिले। तब टीम आइपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। फ्लेमिंग ने कहा, 'जब खेल नहीं हो रहा था तब हम ऐसे खिलाडि़यों पर ध्यान दे रहे थे जो फिट हों और चेन्नई ही नहीं विदेश जैसी परिस्थितियों में भी अपनी भूमिका निभा सकें। रवैया भी बदल गया है।'

    फ्लेमिंग ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की प्रशंसा की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चोटिल होने के बाद आइपीएल में वापसी की। उन्होंने कहा, 'हमारे पास नेतृत्व समूह नहीं है। वह टीम का प्रमुख सदस्य है। वह निसंदेह अपने कौशल के चरम पर पहुंचने के करीब हैं। वह अब भी कड़ी मेहनत कर रहा है।' आपको बता दें कि, सीएसके इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रही है और अंक तालिका में वो पहले स्थान पर मौजूद है।

    comedy show banner
    comedy show banner