Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: आर्चर को लगातार तीसरा ओवर न देकर की गलती, हैदराबाद से मिली हार के बाद बोले स्मिथ

    By TaniskEdited By:
    Updated: Fri, 23 Oct 2020 08:46 AM (IST)

    जोफ्रा आर्चर ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को बहुत जल्द आउट कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने उन्हें 12 वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी। मैच के बाद स्मिथ ने माना कि उन्हें इस तेज गेंदबाज से लागातार तीसरा ओवर करना चाहिए था।

    राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर। (एएनआइ)

    दुबई,आइएएनएस। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से पराजित किया। राजस्थान ने छह विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि हैदराबाद  की पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तीसरा ओवर न देकर उन्होंने गलती की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिथ ने कहा, 'मैंने टीम के अन्य साथियों से आर्चर को एक और ओवर देने को लेकर बातचीत की। हमने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। शायद उनसे लगातार तीसरा ओवर कराना चाहिए था।' आर्चर ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर को पहले ओवर की चौथी गेंद और जॉनी बेयरस्टो को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर चलता किया। इसके बाद स्मिथ ने उन्हें 12 वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी, तब तक मनीष पांडे और विजय शंकर क्रीज जमगए थे। आर्चर के चौथे ओवर में विजयशंकर ने लगातार तीन चौके लगाए। हैदराबाद ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली।

    जोफ्रा ने दो बड़े विकेट जल्दी लिए

    स्मिथ ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की। जोफ्रा ने दो बड़े विकेट जल्दी लिए, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके। विजय और मनीष ने अच्छी बल्लेबाजी की। हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर सिर्फ चार और जॉनी बेयरस्टो भी सिर्फ 10 रनों का योगदान देने के बाद डग आउट लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे (नाबाद 83 रन, 47 गेंद, चार चौके, आठ छक्के) और विजय शंकर (नाबाद 52 रन, 51 गेंद, छह चौके) ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने 140 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

    राजस्थान की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर

    बता दें कि राजस्थान की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। टीम ने 11 मैच खेल लिए हैं। चार में उसे जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के भी आठ-आठ अंक हैं, लेकिन दोनों टीमों का रादस्था से बेहतर रन रेट हैं। इसके अलावा दोनों ने 10-10 मैच ही खेले हैं।   

    comedy show banner
    comedy show banner