Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: डिविलियर्स का विकेट लेने पर बोले नदीम, उनके खिलाफ कोई प्लान न बनाना ही सबसे बेहतर प्लान

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2020 12:49 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर शाहबाज नदीम ने शनिवार को आइपीएल 2020 के 52 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर शाहबाज नदीम। (एएनआइ)

    शारजाह, एएनआइ। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर शाहबाज नदीम ने शनिवार को आइपीएल 2020 के 52 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को आउट किया। इस स्पिन गेंदबाज का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त प्लान नहीं होना सबसे बढ़िया प्लान है। रिद्धिमान साहा और जेसन होल्डर ने क्रमशः 39 और 26 की पारी खेली और हैदराबाद ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी को पांच विकेट से हरा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के बदौलत बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों पर ही सिमट गई। नदीम ने हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को आइपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में बताया। कहा कि डिविलियर्स हर दिन अलग तरह से खेलते हैं। इसलिए उनके खिलाफ प्लानिंग करने का कोई मतलब नहीं है।

    डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना आसान हो गया

    नदीम ने आगे कहा,'आउट होने से पहले उन्होंने पहले इसी ओवर में मुझे छक्का मारा था। इसलिए मैंने उन्हें ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करने का सोचा और सौभाग्य से गेंद सीधे एक्सट्रा कवर पर चली गई। यह हमारे लिए एक बड़ा विकेट था। डिविलियर्स के विकेट के बाद हमारे लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना आसान हो गया।'

    प्लेऑफ का समीकरण काफी दिलचस्प 

    आरसीबी की लगातार तीन मैचों में हार से प्लेऑफ का समीकरण काफी दिलचस्प हो गया। मुंबई इंडियंस पहले ही क्वालिफाई कर गई है और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बाकी छह टीम रेस में बरकरार हैं।  जीत के साथ, हैदराबाद अब 13 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टीम को अगला मुकाबला 3 नवंबर को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। नदीम ने कहा कि मुंबई इंडियंस एक मजबूत पक्ष है, लेकिन हमें अपने मोमेंटम मिल गया है और मुझे विश्वास है कि हम क्वालीफाई करने में सफल होंगे।