Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: कुलदीप यादव पिछले सीजन के प्रदर्शन को भूलकर इस बार दिखाएंगे अपना दम: डेविड हसी

    IPL 2020 डेविड हसी को लगता है कि कुलदीप यादव इस समय अपने खेल के शीर्ष पर है और वह इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 11 Sep 2020 07:39 PM (IST)
    IPL 2020: कुलदीप यादव पिछले सीजन के प्रदर्शन को भूलकर इस बार दिखाएंगे अपना दम: डेविड हसी

    कोलकाता, प्रेट्र। IPL 2020: पिछले वर्ष आइपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उनके आत्मविश्वास में भी इससे कमी आई थी। अब टीम के प्रमुख मेंटर डेविड हसी को लगता है कि यह स्पिनर इस समय अपने खेल के शीर्ष पर है और वह इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में कुलदीप नौ मैच में सिर्फ चार ही विकेट ले पाए थे और इसके बाद उन्हें अंतिम-11 में शामिल नहीं किया गया था। हसी ने कहा कि इस सत्र में कुलदीप को आत्मविश्वास से जुड़ा कोई मसला नहीं होगा। मैंने निजी तौर पर पिछले आठ-नौ दिन ट्रेनिंग कैंप के दौरान यह महसूस किया है। वह अपने खेल के शीर्ष पर हैं। वह अच्छा क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं। वह अच्छा दौड़ रहे हैं। वह अच्छी लय के साथ गेंदबाजी भी कर रहे हैं। साथ ही उसके पास अब काफी विविधता भी है।

    डेविड हसी ने कहा कि कुलदीप यादव बेहद आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी है। वह जानते हैं कि गेंद के साथ वह क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। वह दोनों ओर गेंद को स्पिन करा सकते हैं। उन्हें मैच की परिस्थतियों को पढ़ने की भी अच्छी समझ है। हम उन पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं। हसी ने इसी के साथ स्पिनर सुनील नरेन की भी तारीफ की और कहा कि जब भी विरोधी टीम अच्छी स्थिति में होती है तो कप्तान दिनेश कार्तिक उन्हें गेंद सौंप देते हैं और वह निश्चित तौर पर अच्छा परिणाम देते हैं।

    आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आइपीएल खिताब जीत चुकी है, लेकिन उसके बाद से ये टीम पुराना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं रही है। दिनेश कार्तिक की अगुआई में ये टीम एक बार फिर से दम दिखाने को तैयार है। टीम में अच्छे बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों मौजूद हैं ऐसे में इस टीम को इस बार काफी उम्मीदें हैं।