Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL चैंपियन बनने के बाद कोच जयवर्धने ने कहा, छक्के लगाना तो मुंबई इंडियंस के DNA में है

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 07:59 AM (IST)

    मुझे तो लगता है कि बड़े बड़े छक्के लगाना मुंबई के खून में ही है। हमने हर छोटीचीज का ध्यान रखा जिससे की टीम का संतुलन बना रहे। सारा श्रेय टीम मैनेजमेंट ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फाइल फोटो

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अंत मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार अंदाज में किया। दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 5 विकेट से हराकर मुंबई ने पांचवीं बार यह खिताब जीता। इस जीत से टीम के कोच महेला जयवर्धने भी काफी उत्साहित नजर आए। टीम में छक्के लगाने वालों की भरमार है जिसपर उनका कहना था कि यह तो मुंबई इंडियंस के डीएनए में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "यह एक मुश्किल टूर्नामेंट रहा। ऑड और इवेन को लेकर काफी अंधविश्वास चला आ रहा था। मैंने रिकी पोंटिंग और उनकी टीम को बधाई दी, उनका यह सीजन बहुत ही अच्छा रहा। आज भी वह बेहद कड़ी विरोधी टीम के तौर पर खेले। हमारी तैयारी बहुत ही ज्यादा अच्छी रही और हमने सभी चीजों को काफी अच्छे से करने में कामयाबी पाई। हमने इस बात का खास ध्यान रखा था कि कोई भी चीज ज्यादा ना की जाए।"

    IPL 2020 Winner: मुंबई इंडियंस ने जीता पांचवां खिताब, दिल्ली को फाइनल में 5 विकेट से हराया

    "मुझे तो लगता है कि बड़े बड़े छक्के लगाना मुंबई इंडियंस के खून में ही है। हमने हर छोटी छोटी चीज का ध्यान रखा जिससे की टीम का संतुलन बना रहे। सारा श्रेय टीम मैनेजमेंट को जाता है जिन्होंने हमारे लिए सारी चीजें की और जिसकी वजह से हम इतिहास रचने में कामयाब हुए। यह सबकुछ बत टीम को उनके हिसाब से तैयारी करने में मदद करने पर निर्भर करता है। मेरा काम सभी को उनकी भूमिका के बारे में बताना होता है।"

    आगे उन्होंने कहा, "हमारे पास एक बेहतर नेतृत्व करने वाला समूह है और बहुत ही अच्छा स्पोर्ट स्टाफ भी जो हमेशा मदद करता है। मैं गुस्सा भी करता हूं टीम के खिलाड़ियों ने मेरा वो रूप भी देखा है लेकिन इस खिलाड़ियों के समुह की तारीफ करनी होगी। सभी ने सीजन शुरू होने से पहले काफी मेहनत की और आज उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है।"