Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: देवदत्त पड्डीकल ने कोहली, डिविलियर्स और फिंच पर से बोझ कम किया- ब्रैड हॉग

    By TaniskEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 07:16 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने आइपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।हॉग ने ट्वीट करके कहा है कि आइपीएल के 13 वें सत्र में पडिक्कल ने फिंच एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली के कंधों पर से बोझ कम कर दिया है।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल। (एएनआइ)

     नई दिल्ली, एएनआइ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने आइपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बैंगलोर ने 82 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 194 रन बनाए। जवाब में  कोलकाता की टीम 112 रन ही बना सकी। मैच में बैंगलोर के ओपनर पडीक्कल ने 23 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक शानदार छक्का जड़ा। इस युवा बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने काफी तारीफ की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     हॉग ने ट्वीट करके कहा है कि आइपीएल के 13 वें सत्र में देवदत्त पडिक्कल ने आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली के कंधों पर से बोझ कम कर दिया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 243 रन बनाए हैं। हॉग ने कहा कि कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी के टॉप - 4 को पडीक्कल ने मजबूती प्रदान की है। उन्होंने टॉप तीन बल्लेबाज फिंच, कोहली और डिविलियर्स के कंधों पर से भार कम कर दिया है। 

    डिविलियर्स ने  33 गेंदों पर धुआंधार 73 रनों की पारी खेली

    कोलकाता के खिलाफ मैच में आरसीबी की तरफ से डिविलियर्स ने  33 गेंदों पर धुआंधार 73 रनों की पारी खेली।विराट कोहली ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (47) और देवदत्त पडीक्कल (32) ने पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाए। कोलकाता की तरफ से कप्तान दिनेश कार्तिक समेत टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बैंगलोर को अगला मैच 15 अक्टूबर के दिन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)से खेलना है। कोलकाता को अगला मैच मुंबई इंडियंस (MI) से 16 अक्टूबर को खेलना है। आरसीबी इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर चौथे स्थान पर है।