Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा ने बताया, अब किस वजह से वो दो रहे हैं अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 13 Apr 2021 05:05 PM (IST)

    पिछले आइपीएल में लगी चोट के बारे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले आइपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को काफी रख रखाव की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें।

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (एपी फोटो)

    चेन्नई, प्रेट्र। टीम इंडिया को ओपनर बल्लेबाज पिछले कुछ दिनों से इंजरी को लेकर काफी परेशान रहे हैं और इसकी वजह से वो कई सीरीज से भी बाहर रहे थे। पिछले साल यानी आइपीएल 2020 के दौरान भी वो चोटिल हुए थे जिसकी वजह से वो भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे, व टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे। वो टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं थे और बाद में तीसरा व चौथा टेस्ट मैच खेला था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पिछले आइपीएल में लगी चोट के बारे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, पिछले आइपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को काफी रख रखाव की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें।  रोहित शर्मा पिछले साल आइपीएल के कुछ मैचों और आस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती हिस्से से बाहर रहे थे । उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो कैप्टंस कॉर्नर में कहा कि, पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं। मैं पिछले आइपीएल में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है । 

    पहले मैच में मुंबई इंडियंस की हार के बाद खिलाड़ियों द्वारा की जा रही मेहनत के बारे में रोहित ने कहा कि हमें इस पर गर्व है । हम फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं ।चाहे मैच हारे या जीते लेकिन तैयारी अहम है। उन्होंने कहा कि कल का मैच खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाज फिटनेस अभ्यास के लिये आए । यह हमेशा अच्छा रहता है और हमें इस पर गर्व है । हम अतिरिक्त प्रयास करते हैं और यही वजह है कि हमें नतीजे मिलते हैं। 

    रोहित ने टीम के आपसी तालमेल के बारे में कहा ,‘‘ हम समूह के रूप में ही चीजें करते हैं । बाहर जाना हो , मैच खेलना हो, फिटनेस अभ्यास या बैठकें । हम कोशिश करते हैं कि समूह के रूप में करें । खेल के बारे में काफी बातचीत होती है और यह तालमेल बना रहता है। उन्होंने कहा कि, हर साल नये चेहरे और स्टाफ टीम में आता है और हम चाहते हैं कि सभी मुंबई इंडियंस की संस्कृति में ढल सके  आपसी एकजुटता होना जरूरी है। अब तक 200 आइपीएल मैच खेल चुके रोहित ने कहा कि यह अच्छा रिकॉर्ड है। उम्मीद है कि आगे 200 और खेल सकूंगा। 

    comedy show banner