Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेग स्पिनरों ने बनाया आइपीएल को और रोमांचक : कपिल

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 21 Apr 2018 11:54 PM (IST)

    आइपीएल में कलाई के स्पिनर्स खूब सफल हो रहे हैं।

    लेग स्पिनरों ने बनाया आइपीएल को और रोमांचक : कपिल

    मुंबई, प्रेट्र। महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि आइपीएल में कलाई के स्पिनरों की इतनी कामयाबी मिल रही है कि रविचंद्रन अश्विन जैसे सफल ऑफ स्पिनर भी लेग स्पिन गेंदबाजी में हाथ आजमा पड़ रहा है।

    कपिल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हर किसी का गेंदबाजी आक्रमण अलग होता है, यह इस पर निर्भर करता है कि वह कैसी पिच पर खेल रहे है लेकिन आइपीएल को पहले या दूसरे सत्र के बाद से देखें तो यहां लेग स्पिनर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल से लेग स्पिनरों की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वास्तव में कोई एक कारण नहीं बता सकता, लेकिन वे विकेट लेने वाले गेंदबाज होते हैं। उन्हें पढ़ पाना और समझना मुश्किल होता है और हर टीम को लेग स्पिनर रखना पसंद है।'

    इस टी 20 लीग के मौजूदा सत्र में भी लेग स्पिनर अधिक सफल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के नए गेंदबाज मयंक मार्क डेय ने पहले तीन मैचों में शानदार गेंदबाजी की। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में राशिद खान है तो वही किंग्स इलेवन पंजाब में उनके हमवतन मुजीबुर रहमान भी कलाई के स्पिनर हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें