Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI के समान मैच फीस फैसले पर महिला खिलाड़ियों ने दिए रिएक्शन, कहा- नए युग की होगी शुरुआत

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 04:05 PM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुबंधित महिला क्रिकेटर को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस देने के फैसले की सराहना की। उन्होंने बीसीसीआई और जय शाह का आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    एशिया कप जीतने के बाद भारतीय महिला टीम। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई की नई नीति के तहत पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए समान मैच फीस (Indian Cricketers Monthly Salary) की घोषणा पर महिला क्रिकेट टीम ने फैसले का स्वागत किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित भारतीय महिला टीम की सदस्यों ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुबंधित महिला क्रिकेटर को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस देने के फैसले की सराहना की। उन्होंने बीसीसीआई और जय शाह को धन्यवाद देते हुए लिखा ट्विटर पर लिखा, “भारत में महिलाओं और पुरुषों के लिए मैच फीस में समानता की घोषणा वास्तव सराहनीय कदम है।”

    गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने ट्वीट में कहा था कि, बोर्ड की शीर्ष परिषद ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने एक और ऐतिहासिक घोषणा की थी कि अगले साल महिला आईपीएल का पहला सीजन खेला जाएगा।

    भारतीय महिला टीम ने जताया आभार

    भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने ट्वीट कर लिखा, “भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक फैसला है! अगले साल डब्ल्यूआईपीएल (WIPL) के साथ पे इक्विटी पॉलिसी, भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है। ऐसा करने के लिए जय शाह और BCCI को धन्यवाद।”

    स्टार ओपर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी ट्वीट कर बीसीसीआई का आभार जाताया। स्टार गेंदबाद स्नेह राणा ने भी ट्वीट कर लिखा, “धन्यवाद जय शाह और बीसीसीआई।” गौरतलब हो कि बीसीसीआई के इस निर्णय के बाद महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस दिया जाएगा।

    महिला क्रिकेट टीम के प्रति बढ़ी है रुचि

    बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट बीसीसीआई में रुचि तब से बढ़ रही है, जब से टीम 2017 आईसीसी महिला विश्व कप में उपविजेता रही। उसके बाद दोबारा टीम 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। इसके अलावा 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी जीता है। साथ ही हाल ही में खत्म हुए महिला एशिया कप के फाइनल में जीत हासिल की थी।

    समान फीस देने वाला एक मात्र देश था न्यूजीलैंड

    बता दें कि इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष और महिला खिलाड़ियों को एक समान मैच फीस देने की घोषणा की थी। जिसमें कहा गया था कि महिला राष्ट्रीय टीम और घरेलू महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी। अब भारत दूसरा ऐसा देश हो गया है जिसने एक समान मैच फीस देने की घोषणा की है।