रोहित को आया गुस्सा, कहा- इशान किशन और रितुराज से कराओ ओपनिंग, मैं और शिखर धवन बाहर हो जाते हैं
रोहित ने कहा मतलब आप ये कह रहे हैं कि मैं और शिखर धवन बाहर हो जाते हैं इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ को ओपन करने का मौका देते हैं। देखिए उपर के तीन जो बल्लेबाज हैं उन्होंने लगातार पिछले सालों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली हार के भुलाकर अब नई सीरीज के लिए तैयार है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। पहली बार फुलटाइम कप्तान के तौर पर रोहित वनडे में उतरेंगे। रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। शनिवार को कप्तान ने वर्चुअल प्रेस कान्फेंस के जरिए मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
रोहित चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका का दौरा नहीं कर पाए थे। अब वह फिट होकर वापसी कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से पहले उन्होंने मीडिया से बात की। कप्तान ने एक पत्रकार के सवाल को सुनकर हैरानी जताई और जवाब में कहा कि आपका मतलब है मैं और शिखर धवन अब टीम से बाहर हो जाएं जिससे युवाओं को उपर खेलने का मौका मिल जाए।
वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने कहा आपको नहीं लगता है कि युवाओं को उपर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। रोहित ने इस पर कहा, "मतलब आप ये कह रहे हैं कि मैं और शिखर धवन बाहर हो जाते हैं, इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ को ओपन करने का मौका देते हैं। देखिए उपर के तीन जो बल्लेबाज हैं उन्होंने लगातार पिछले सालों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।"
आगे उन्होंने कहा, "देखिए जो युवा बल्लेबाज हैं उनको मौका मिलेगा, जरूर मिलेगा। जैसे अब तक मिलते आया है, वैसे ही मिलता रहेगा। जैसा कि आपको पता है भविष्य में काफी सारे मुकाबले खेले जाने हैं तो उनको बराबर मौका मिलता रहेगा। जो भी अच्छा करेगा उसको मौका मिलेगा यार। शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका में अच्छी बल्लेबाजी की, अब वो बेचारे कोविड में फंस गए। इशान को मौका मिला, रितुराज भी थे लेकिन वह भी कोविड़ में फंस गए। जैसे इशान को मौका मिला वैसे ही सबको मौका मिलता जाएगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।