Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका में द्रविड़ और कोहली से कहां हुई चूक, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताई हार की असली वजह

    बटट बोले भारतीय टीम को अपने रवैये पर फिर से सोचने की जरूरत है। दोनों ही चीज चाहे वो अनुभव हो या फिर फार्म। मैंने जो एक बात साउथ अफ्रीका में देखी वो पुजारा और रहाणे को लेकर थी उन्हें फार्म में चल रहे खिलाड़ियों की जगह तरजीह दी गई।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 15 Jan 2022 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली के साथ चेतेश्वर पुजारा (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। पहला टेस्ट शानदार तरीके से जीतकर शुरुआत करने के बाद भी लगातार दो मैच हारकर भारत सीरीज को जीतने से चूक गया। हर बार से मुकाबले कमतर आंकी जा रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस हार से टीम इंडिया पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बटट ने भी भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटट ने कहा, "भारतीय टीम को अपने तरीके पर फिर से सोचने की जरूरत है। दोनों ही चीज चाहे वो अनुभव हो या फिर फार्म। मैं जो एक बात साउथ अफ्रीका में देखी वो पुजारा और रहाणे को लेकर थी उन्हें फार्म में चल रहे खिलाड़ियों की जगह तरजीह दी गई। तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच पर आप खराब फार्म में चल रहे अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहे हैं।

    अजिंक्य रहाणे इस सीरीज में सिर्फ एक बार पचास के आंकड़ तक पहुंच पाए। इसके अलावा पुजारा ने एक ही बार अर्धशतक बनाया। 3 मुकाबलों में 136 रन बनाए जिसमें 58 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही। पुजारा ने सीरीज के 3 मैचों की छह पारी में 124 रन बनाए और 53 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही।

    बट ने आगे कहा, "एक और चीज की आप सिर्फ पांच प्रमुख्य बल्लेबाजों के साथ ही उतरते हैं। इन पांच बल्लेबाजों में से तो तीन ऐसा थे जिनके फार्म में होने को लेकर सवाल उठाया जा रहा था। यह चीज तो आपके जीवन को मुश्किल बनाने ही वाली थी और ऐसा ही कुछ हमे यहां देखने को भी मिला।"

    "जब रोहित शर्मा टीम में होते हैं और जब विराट फार्म में चल रहे होते हैं तो फिर वो इतनी कमाल की बल्लेबाजी करते हैं कि बल्लेबाजी क्रम की सारी कमजोरी छिप जाती है। लेकिन यहां पर तो रोहित चोटिल की वह से मौजूद ही नहीं थे। कोहली का फार्म ठीक ठाक था लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। इसी वजह से तो बाकी के बल्लेबाजों की जिम्मदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती थी लेकिन उनकी तरफ से जिस तरह का खेल दिखाया गया वह उम्मीद के मुताबिक तो बिल्कुल भी नहीं था।"