Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्सी संभालते ही PCB के नए अध्यक्ष ने भारत-पाकिस्तान सीरीज पर दिया बयान, जानिए क्या चाहते हैं

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 12:44 AM (IST)

    रमीज बोले यह बहुत ही बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री ने मुझे यह बहुत ही मुश्किल काम करने का जिम्मा दिया है। अभी तो बहुत सारे चीजों को सही करने की जरुरत है। देखिए इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज करना तो नामुमकिन है।

    Hero Image
    भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा शतक बनाने के बाद (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा सोमवार को की गई। पूर्व कप्तान रमीज रजा को यह नई जिम्मेदारी अगले तीन साल के लिए सौंपी गई है। क्रिकेट से कमेंटेटर बने रजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर लगातार बदलाव की बात की थी और अब उन्होंने कमाल संभालने के बाद इस पर अमल करने की बात कही है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज कराए जाने पर हमेशा ही सवाल रहता है इस पर रजा ने साफ किया उनको किसी बात की जल्दी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी के नवनिर्वाचिक अध्यक्ष रमीज रजा ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज पर बात की। उनका कहना था कि इस वक्त को यह नामुमकिन जैसा है लेकिन वह इस चीज को लेकर जल्दी में भी नहीं हैं। इस समय उनका पूरा ध्यान देश की घरेलू क्रिकेट को बेहतर करने पर है।

    रमीज बोले, "यह बहुत ही बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री ने मुझे यह बहुत ही मुश्किल काम करने का जिम्मा दिया है। अभी तो बहुत सारे चीजों को सही करने की जरुरत है। देखिए इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज करना तो नामुमकिन है।"

    भारत और पाकिस्तान इस वक्त सिर्फ आइसीसी के टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हैं। दोनों देशों के बीच किसी भी फार्मेट में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। पीसीबी ने कई बार आइसीसी से इस बारे में गुहार लगाई है लेकिन बीसीसीआइ ने साफ कर दिया है कि जब तक भारत सरकार इस बात की अनुमति नहीं देती भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के रिश्ते बहाल नहीं करेगा। 

    "यहां के खेल का माडल राजनीति कि वजह से बर्बाद किया हुआ है। इस वक्त तो हमारा सारा ध्यान इसके रुतबे को सही करने का होगा और हम इस चीज को लेकर किसी तरह की जल्दी में नहीं हैं। हमें इस समय घरेलू और स्थानीय क्रिकेट को बेहतर करने पर ध्यान देना है।"

     

    comedy show banner