India vs Ireland 2022: विनिंग 'छक्का' लगाने को लेकर दीपक हुड्डा का बयान, माना ओपनिंग करने से पहले 'नर्वस' थे
दीपक ने कहा बिल्कुल मैं थोड़ा सा तो नर्वस था। लेकिन ऐसी ही स्थितियां आपके जीवन में चुनौती भी लेकर आती है तो मैं इस चुनौती का सामना कर रहा था और मैं तो ऐसी हर एक चीज के लिए हमेशा ही तैयार रहता हूं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की। बारिश से बाधित मुकाबले में 12-12 ओवर के खेल में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी टैक्टर के फिफ्टी की बदौलत 4 विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। दीपक हुड्डा ने 47 रन की पारी खेली और मैच खत्म करके वापस लौटे।
मैच के बाद उन्होंने चहल से बात करते हुए कहा, "बिल्कुल, मैं थोड़ा सा तो नर्वस था। लेकिन ऐसी ही स्थितियां आपके जीवन में चुनौती भी लेकर आती है तो मैं इस चुनौती का सामना कर रहा था और मैं तो ऐसी हर एक चीज के लिए हमेशा ही तैयार रहता हूं।"
भारतीय टीम की तरफ से पहली बार टी20 में ओपनिंग करते हुए हुड्डा ने 29 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 64 रन की साझेदारी निभाई। चौथे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 17 रन जोड़ टीम को जीत तक पहुंचाया।
आगे उन्होंने, "हार्दिक के साथ निभाई गई वो साझेदारी काफी तेज रही और इसी की वजह से हम जल्दी से मैच में आगे बढ़ पाए। मैं छक्के या चौके लगाने के लिए खास तौर पर कोई शाट नहीं लगाता हूं, मैं तो बस मैच को खत्म करना चाहता हूं विनिंग शाट के साथ।"
"इशान किशन ने जो आकर शुरुआती ओवरों में जोरदार शाट्स लगाए उससे मुझे अपनी पारी को बनाने में काफी ज्यादा मदद मिली और मैं सहज हो पाया। मैं थोड़ा सा वक्त ले पाया। मुझे पारी की शुरुआत करने में वाकई बहुत मजा आया। आइपीएल के मैच के दौरान भी मैंने तीसरे और चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी की थी इसी वजह से इसको लेकर उत्साहित था और इसको लेकर पूरी तरह से तैयार भी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।