IND vs BAN: Akash Deep को विराट कोहली ने अचानक ही अपना बल्ला गिफ्ट में क्यों दिया? ये पूरा किस्सा है बड़ा मजेदार
आकाशदीप को विराट कोहली ने अपना बैट गिफ्ट किया। आकाशदीप ने बताया कि किस तरह उन्हें विराट कोहली से बल्ला मिला। आकाशदीप ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ विराट के बल्ले से लगातार दो छक्के जड़े थे। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने आकाशदीप की तारीफ की और उन्हें आगामी ऑलराउंडर करार दिया। भारत ने कानपुर में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकाशदीप ने विराट कोहली के साथ हुई मजेदार बातचीत का खुलासा किया है। बता दें कि आकाशदीप को कोहली ने अपना बल्ला गिफ्ट में दिया, जिससे बंगाल के क्रिकेटर ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़े थे।
आकाशदीप ने बताया कि कैसे बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद उन्हें विराट कोहली ने अपना बल्ला भेंट किया। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी आकाशदीप की बल्लेबाजी की तारीफ की और बताया कि कैसे उन्हें जसप्रीत बुमराह से पहले बल्लेबाजी पर भेजने का फैसला लिया गया। नायर ने आकाशदीप को भारतीय टीम का आगामी ऑलराउंडर भी करार दिया।
अभिषेक नायर ने क्या कहा
अभिषेक नायर ने भारत की कानपुर में जीत के बाद जिओ सिनेमा से बातचीत में कहा, ''विराट ने उसे बल्ला दिया और वो स्वयं ही फॉर्म में आ गया। मगर आकाशदीप ने हमे नेट्स में काफी प्रभावित किया था। पहले मैच में यह हुई कि बुमराह या आकाशदीप में से किसे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए? रोहित ने कहा कि आकाशदीप को ऊपर भेजना क्योंकि वह दलीप ट्रॉफी में रन बना चुका है।''
यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli के गिफ्ट किए बैट से कभी नहीं खेलूंगा...', भारतीय स्टार के बयान से मची खलबली
उन्होंने आगे कहा, ''रोहित बोले कि आकाशदीप हमारा इन-फॉर्म खिलाड़ी है, हमने भी उस पर दबाव बनाया कि निचले क्रम में उसे अर्धशतक जमाना चाहिए। बल्ले से बात करें तो वह आने वाले समय का ऑलराउंडर है।''
विराट ने दिया आकाशदीप को गिफ्ट
आकाशदीप ने जिओ सिनेमा से बातचीत में कहा, ''हां वो मुश्किल पल था। मगर मुझे पता नहीं था कि भैया को क्या हुआ। वो आए और बोले- ले तुझे बैट चाहिए था ना, ले खेल। तो मेरे लिए आसान हो गया। हां, मुझ पर दबाव था क्योंकि जब मैंने बल्ला पकड़ा तो उनसे कहा कि यह कवर ड्राइव का एहसास दे रहा है। विराट भैया ने कहा कि ड्रामा मत कर, बस ले ले। मैंने उनसे पूछा कि वो वापस इस बल्ले को लेंगे या नहीं तो उन्होंने ना जवाब दिया।''
बता दें कि आकाशदीप ने शाकिब अल हसन की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर अपनी बल्लेबाजी शैली से प्रभावित किया था। कोहली से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक आकाशदीप की बल्लेबाजी देख अपनी हंसी नियंत्रित नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: आकाश दीप अड़े तो रोहित शर्मा ने लिया DRS का फैसला, विकेट मिलने पर दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन