Ind vs Aus: टीम इंडिया के इस नेट बॉलर ने टी20 सीरीज में मचाया धमाल, कहा- ऐसा सोचा नहीं था
मुझे इतनी ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। मैं तो बस अपना काम करना चाहता था। वैसे मैं यहां एक नेट गेंदबाज को तौर पर आया था और कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से मुझे खेलने का मौका मिला।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए यादगार रहेगा। भारतीय क्रिकेट में इसे एक उम्दा गेंदबाज के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। वनडे और टी20 सीरीज में भारत तरफ से अपना करियर शुरू करने वाले नटराजन ने दमदार गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीता। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड नटराजन को देने का फैसला लिया और कहा यह खिलाड़ी इसका हकदार है।
टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज चुना गया था। वरुण चक्रवर्ती को कंधे में लगी चोट के बाद बाहर होना पड़ा। उनकी जगह नटराजन को टी20 टीम में शामिल किया गया। जबकि नवदीप सैनी को चोट की शिकायत होने के बाद वनडे में नटराजन को बैक अप गेंदबाज के तौर पर चुना गया था।
मुझे इतनी ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। मैं तो बस अपना काम करना चाहता था। वैसे मैं यहां एक नेट गेंदबाज को तौर पर आया था और कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से मुझे खेलने का मौका मिला। मैं तो बस मिले इस मौके का फायदा उठाना चाहता था। अब जबकि मैं आइपीएल से ही अच्छी फॉर्म में चल रहा था तो यह हो गया। यहां पर लोगों ने भी मुझे काफी उत्साहित किया और मेरा समर्थन किया। मुझे अच्छा करने के लिए आत्मविश्वास मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करने वाले नटराजन ने दो विकेट हासिल किए थे। इसके बाद तीन टी20 मुकाबले में इस गेंदबाज ने 6 विकेट चटकाए। 30 रन देकर तीन विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने 6. 91 की इकोनॉमी से रन दिए जिसकी सभी ने तारीफ की।
अपने शांत भाव के बारे में इस गेंदबाज ने कहा, बहुत सारे लोग मुझे ये बात पूछते हैं। मैं बचपन से ही ऐसा ही हूं। मैं आक्रामक नहीं हो सकता हूं। मैं तो बस हंसता हूं और आगे बढ़ जाता हूं, इसमें कौन सी बड़ी बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।